लिलोरीपथरा में गोफ की भराई नहीं होने से सहमे हैं लोग

संस लोदना बीसीसीएल लोदना एरिया के अग्नि व भू धंसान प्रभावित क्षेत्र लिलोरीपथरा में पिछले दिनों च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:50 PM (IST)
लिलोरीपथरा में गोफ की भराई नहीं होने से सहमे हैं लोग
लिलोरीपथरा में गोफ की भराई नहीं होने से सहमे हैं लोग

संस, लोदना : बीसीसीएल लोदना एरिया के अग्नि व भू धंसान प्रभावित क्षेत्र लिलोरीपथरा में पिछले दिनों चानक का मुहाना खुलने व पास ही बने दो गोफ की अब तक भराई नहीं होने से स्थानीय लोगों में भय है। बारिश के कारण गोफ भराई में कर्मियों को कठिनाई हो रही है। लिलोरीपथरा मैदान के समीप खदान के सिरमुहान में हुए गोफ का लोदना प्रबंधन ने निरीक्षण किया। गोफ में तेज बहाव के साथ नाला का पानी जा रहा है। प्रबंधन ने सीमेंट की बोरी में बालू भर कर पानी को गोफ में जाने से रोक दिया।

पीओ केके सिंह ने बताया कि पूरा क्षेत्र अग्नि प्रभावित है। सिरमुहान में हुए गोफ को बारिश के कारण भर मुश्किल हो रहा है। गोफ वाले स्थान के पास वाहन नहीं पहुंच पा रहा है। वरीय अधिकारी को मामले की जानकारी दी गई है। लिलोरीपथरा बस्ती के पास गोफ होने से प्रबंधन भी सकते में है। प्रबंधन यहां के कई घरों को खतरनाक बता कर लोगों से खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जाने के लिए दीवार लेखन भी कराया। लोगों ने कहा कि प्रबंधन बताएं कि कौन सा सुरक्षित स्थान है। वहां कैसे बसे। प्रशासन व प्रबंधन सिर्फ दीवार लेखन कर अपने काम से अपना पिड छुड़ा रहा है।

chat bot
आपका साथी