सीआरपीएफ जवानों को दी गई मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन किट

सीआरपीएफ केम्प के 4 जवान कोरोनावायरस के हल्के लक्षण से संक्रमित पाए गए संक्रमित चारो जवानों को उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन राहत किट प्रदान की गई।

By Atul SinghEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:54 PM (IST)
सीआरपीएफ जवानों को दी गई मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन किट
सीआरपीएफ केम्प के 4 जवान कोरोनावायरस के हल्के लक्षण से संक्रमित पाए गए संक्रमित।

तोपचांची: सीआरपीएफ केम्प के 4 जवान कोरोनावायरस के हल्के लक्षण से संक्रमित पाए गए  संक्रमित  चारो जवानों को उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन राहत किट प्रदान की गई।

होम आइसोलेशन के नोडल पदाधिकारी रुपेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआरपीएफ के 4 जवान  कोरोना के हल्के लक्षण से संक्रमित थे। सभी को तोपचांची सीआरपीएफ कैंप में आइसोलेट किया गया है।

उपायुक्त के निर्देश पर उन्हें तोपचांची सीओ  विकास कुमार त्रिवेदी के सहयोग से मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन किट डिलीवरी ब्वॉय द्वारा प्रदान की गई। किट में ऑक्सिमिटर, आवश्यक दवाइयां, मास्क है।

रूपेश मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि जो भी मरीज होम आइसोलेशन में है वे डिलीवरी ब्वॉय का फोन उठाएं और अपना सही पता बताएं। जिससे किट देने में किसी प्रकार का विलंब न हो।

chat bot
आपका साथी