World Environment Day 2020: पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ सिंफर वैज्ञानिक लिखेंगे नई इबारत, छह टीम करेगी अलग-अलग क्षेत्रों में शोध

धनबाद में बढ़ती गर्मी को शहरी वनों से ही कम करने के उपाय तलाशने के साथ-साथ औषधीय पौधों की खेती समेत खदान के अम्लीय जल को पीने योग्य बनाने की नवीन तकनीक तलाशेंगे।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:43 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:45 PM (IST)
World Environment Day 2020: पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ सिंफर वैज्ञानिक लिखेंगे नई इबारत, छह टीम करेगी अलग-अलग क्षेत्रों में शोध
World Environment Day 2020: पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ सिंफर वैज्ञानिक लिखेंगे नई इबारत, छह टीम करेगी अलग-अलग क्षेत्रों में शोध

धनबाद, जेएनएन। World Environment Day 2020 लॉकडाउन में पर्यावरण ने उस मुकाम को हासिल किया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। प्रकृति इस कदर स्वच्छ हो गई कि शहर के वासेपुर से पारसनाथ की ऊंची पहाड़ी ने दर्शन दे दिया। भविष्य में प्रकृति की मुस्कुराहट बरकरार रहे, इसके लिए देश के शीर्ष वैज्ञानिक  संस्थान केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) के वैज्ञानिकों ने दैनिक जागरण के पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ मिलकर कदम बढ़ाया है। वैज्ञानिक पूरे साल अलग-अलग क्षेत्रों में अध्ययन और शोध कार्य करेंगे। 

धनबाद में बढ़ती गर्मी को शहरी वनों से ही कम करने के उपाय तलाशने के साथ-साथ औषधीय पौधों की खेती समेत खदान के अम्लीय जल को पीने योग्य बनाने की नवीन तकनीक तलाशेंगे। पांच जून 2020 से चार जून 2021 तक इन योजनाओं को पूरा करने की योजना है। 

इन वैज्ञानिकों की बदौलत बदलेगी धनबाद की सूरत 

निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, एसके सिंह, डॉ. भानु पांडेय, डॉ. अभय कुमार सिंह, पल्लवी दास और डॉ. जीसी मंडल। 

'पर्यावरण संरक्षण के लिए वैज्ञानिकों के साथ मिलकर पूरे साल शोध और अध्ययन करेंगे। धनबाद और डिगवाडीह इकाई के हर वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार को दो-दो पौधे लगाने को प्रेरित करेंगे। शुक्रवार से इसकी शुरुआत करेंगे। ढाई हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है।'

-डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, निदेशक, सिंफर, धनबाद

chat bot
आपका साथी