Dhanbad: स्वच्छता सर्वेक्षण ने चिरकुंडा नगर परिषद बजाया डंका, 50 हजार की आबादी में पूरे राज्य में अव्वल

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में चिरकुंडा नगर परिषद ने 50 हजार आबादी के नगर निकायों में लंबी छलांग मारी है । राष्ट्रीय स्तर पर जोनल रैंकिंग में 123 नगर निकायों में 37 स्थान पाया है। जबकि पिछले साल 170वें स्थान पर रहा था।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 04:44 PM (IST)
Dhanbad: स्वच्छता सर्वेक्षण ने चिरकुंडा नगर परिषद बजाया डंका, 50 हजार की आबादी में पूरे राज्य में अव्वल
। राष्ट्रीय स्तर पर जोनल रैंकिंग में 123 नगर निकायों में 37 स्थान पाया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, मैथन/चिरकुंडा : राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में चिरकुंडा नगर परिषद ने 50 हजार आबादी के नगर निकायों में लंबी छलांग मारी है । राष्ट्रीय स्तर पर जोनल रैंकिंग में 123 नगर निकायों में 37 स्थान पाया है। जबकि पिछले साल 170वें स्थान पर रहा था। वहीं पूरे राज्य में 50 हजार आबादी के नगर निकायों में पहला स्थान प्राप्त इतिहास रच दिया है। 50 हजार आबादी में झारखंड से 14 नगर निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल हुए थे जिसमें चिरकुंडा नगर परिषद पहला स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है।

पिछले साल राज्य में 50 हजार आबादी के नगर निकायों में दसवें स्थान पर रहा था। चिरकुंडा नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में कुल 2422 अंक प्राप्त हुए हैं। सर्विस लेवल में 1080, सर्टिफिकेशन में 300 अंक और सिटीजन फीडबैक में 1041 अंक प्राप्त हुए हैं।

चिरकुंडा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में झारखंड में प्रथम और देश में जोनल स्तर पर 37वां स्थान प्राप्त करने से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । पिछले साल राज्य स्तर पर 10वें स्थान पर थे जो अब बहुत आगे निकल चुके हैं। थोड़ी सी और मेहनत करने पर राष्ट्रीय स्तर पर टाप दिव्या सकते थे। इस मिशन में आज से ही चिरकुंडा नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मी लग जाएंगे। वहीं चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाउरी स्वच्छता सर्वेक्षण में इस सफलता के लिए पूरे निकाय वासियों, अधिकारियों, पार्षदों, स्वच्छता मित्रों और कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अब हमारा लक्ष्य पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने का है।

पिछले 3 साल में नगर परिषद की रैंकिंग

वर्ष रैंकिंग

2019 70

2020 161

2021 37

chat bot
आपका साथी