राजगंज में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू

निदेशक पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:24 PM (IST)
राजगंज में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
राजगंज में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता शुरू

संस, राजगंज: निदेशक पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबाल प्रतियोगिता राजगंज के बीबी उच्च विद्यालय मैदान में शुरू हुई। बालक एवं बालिका वर्ग के लिए तीन दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। विधायक ने कहा कि युवाओं के प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य सरकार की तरफ से खेल का आयोजन किया गया है। पहले दिन छह पंचायतों के टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उद्घाटन मैच धावाचिता एवं झींझीपहाड़ी के टीम के बीच हुआ। धावाचिता की टीम ने विपक्षी को एक गोल से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

बीडीओ के निर्देश पर बाघमारा प्रखंड को पंचायतवार चार जोन में बांटकर खेल का आयोजन कराया जा रहा है। सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच प्रखंड स्तरीय होगा। सांसद प्रतिनिधि गिरधारी महतो, पवन महतो, मदन महतो, प्रधान रवींद्र चंद्र दे, मंजू देवी, समरी देवी, अवधेश पाठक, रंजीत प्रसाद आदि मौजूद थे।

------------------

वालीबाल खेल मेला का आरंभ

जासं, मैथन : जिला वालीबाल संघ व झारखंड वालीबाल संघ की तरफ से रविवार को हीरापुर चिल्ड्रन पार्क वालीबाल स्टेडियम में स्वर्गीय कांति देवी वालीबाल खेल मेला आरंभ हुआ। पूर्व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी व वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडे व वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष जितेन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर वालीबाल खेल मेला का शुभारंभ किया। पहले मैच में वालीबाल कोचिग सेंटर ने बजरंग क्लब को 25-21, 23-25 व 15-11 से हराया। यूथ स्टार क्लब ने भगत सिंह क्लब को 25-23, 24 -26 व 16-14, बुलफाइटर क्लब ने शिव शक्ति क्लब को 25-23 व 25- 21, यंग स्टार क्लब ने बजरंग क्लब को 25-18 व 25-16 से हराया। फाइनल सोमवार को खेला जाएगा। मौके पर जिला वालीबाल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल, प्रभात रंजन, दिलीप चौधरी, शत्रुघ्न पाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी