मैनुअल लोडिग की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा की वार्ता विफल, धरना जारी

चासनाला बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के न्यू कोल डिपो में पेलोडर से कोयला लोडिग बंद करा मैनुअल लोडिग चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार को 12वें दिन भी संयुक्त मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 06:52 PM (IST)
मैनुअल लोडिग की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा की वार्ता विफल, धरना जारी
मैनुअल लोडिग की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा की वार्ता विफल, धरना जारी

संस, चासनाला : बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी के न्यू कोल डिपो में पेलोडर से कोयला लोडिग बंद करा मैनुअल लोडिग चालू करने की मांग को लेकर मंगलवार को 12वें दिन भी संयुक्त मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आंदोलनकारियों ने धरना स्थल पर प्रबंधन विरोधी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद ने कहा कि जब तक सुदामडीह में मैनुअल लोडिग चालू नहीं होगा, मोर्चा के लोग पेलोडर से कोयला ट्रकों में लोडिग नहीं होने देंगे। कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक लोकतांत्रिक ढंग से हमारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा। वहीं बीसीसीएल भौंरा ईजे एरिया के महाप्रबंधक ने संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों को मैनुअल कोयला उठाव के मुद्दे पर सोमवार की शाम वार्ता के लिए आमंत्रित किया। मोर्चा ने एक स्वर में महाप्रबंधक से हर हाल में मैनुअल लोडिग चालू करने की मांग की। महाप्रबंधक ने मैनुअल लोडिग चालू कराने पर असमर्थता जताई। वरीय अधिकारियों से बात कर समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। लेकिन मोर्चा ने मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। वार्ता में महाप्रबंधक गणेश चंद्र साहा, कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार, परियोजना पदाधिकारी सहदेव माजी, संयुक्त मोर्चा के नेता भोजू रवानी, वीरेंद्र निषाद, सुभाष सिंह, अनिल रवानी, रामदीप सिंह, सुभाष सिंह, बृजेश सिंह, धीरज सिन्हा आदि थे। मालूम हो कि 12 दिन से संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में यहां के असंगठित मजदूर आंदोलन पर हैं। इसके कारण कोयला लोडिग का कार्य प्रभावित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी