धर्म बदला तो घर से बगावत, युवती ने थामा प्यार का दामन

धनबाद : धनबाद के महिला थाना का माहौल गुरुवार को बदला-बदला रहा। दिन भर अखिल भारतीय विद्यार्थी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 06:18 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 06:18 AM (IST)
धर्म बदला तो घर से बगावत, युवती ने थामा प्यार का दामन
धर्म बदला तो घर से बगावत, युवती ने थामा प्यार का दामन

धनबाद : धनबाद के महिला थाना का माहौल गुरुवार को बदला-बदला रहा। दिन भर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संबंधित छात्र-छात्राओं का जुटान रहा। मामला था संगठन से संबंधित एक युवक राहुल देव के विवाह का। राहुल देव का प्रेम प्रसंग पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले की रहने वाली अताशी दास से पिछले एक वर्ष से चल रहा था। मंगलवार को वर्धमान जिले की रहने वाली अताशी दास अपने परिवार से नाखुश होकर घर छोड़ धनबाद स्थित अपने प्रेमी के पास आ गई। युवती अपने परिजनों के धर्म परिवर्तन करने से नाराज थी। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी ¨हदू है, जबकि उसके परिजन इसाई धर्म अपनाकर उसका विवाह कहीं अन्यत्र करना चाहते थे। युवती ने अपने परिजनों के इच्छा के विरुद्व धनबाद के मुरलीनगर निवासी राहुल देव के साथ थाने में ही ¨हदु रीति रिवाज से शादी की।

इससे पहले गुरुवार को ही दोनों ने मंदिर में भी शादी की और इसके बाद महिला थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन धनबाद महिला थाना पहुंचे। हालांकि विरोध व हो-हल्ला के बावजूद लड़की अपने निर्णय पर कायम रही। थाना प्रभारी सरिता कच्छप ने कहा कि लड़की बालिग है, इसलिए उस पर दबाव नहीं बनाया जा सकता। बताते चलें कि लड़की के परिजनों ने कुछ दिन पहले ही ईसाई धर्म अपनाया था, जिससे वह नाखुश थी। वह मंगलवार को ही अपने घर से निकल कर अपने प्रेमी के घर आ पहुंची। इसके बाद प्रेमी राहुल देव व युवती ने आनन-फानन में शादी करने का निर्णय किया।

chat bot
आपका साथी