Chhath Puja 2021: व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बदला धनबाद का ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले ले लें जानकारी

छठ पर्व को लेकर शहर में पूजा टाकिज बेकार बांध चौक मुख्य छठ घाट बेकारबांध चंद्रशेखर चौक बेकारबांध पंपू तालाब पूर्वी भाग पंपू तालाब पश्चिमी भाग रानी तालाब के पूरब- दक्षिण कोण आइएसएम गेट धैया लीलावती विवाह स्थल और मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड पर पुलिस बेरिकेड लगाया जाएगा।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 08:33 AM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 08:40 AM (IST)
Chhath Puja 2021: व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बदला धनबाद का ट्रैफिक रूट, घर से निकलने से पहले ले लें जानकारी
छठ पर बदला धनबाद का ट्रैफिक रूट ( सांकेतिक फोटो)।

जासं,धनबाद। छठ महापर्व को लेकर अगर आप घाट पर जा रहे है तो आपको अपने रास्ते में बदलाव करना पड़ेगा। किसी तरह की अप्रिय घटना न हो और यातायात सुचारु ढंग से चले इसकी तैयारी कर ली गयी है। ट्रैफिक रुट बदल दिया गया है। बैंक मोड़ की ओर से आने वाले वाहन पूजा टाकिज, डीआरएम चौक तथा रणधीर वर्मा होते हुए आएगी। मेमको मोड़ की ओर से आने वाले वाहन सिटी सेंटर, लूबी सर्कुलर रोड होते हुए अपने गंत्वय की ओर जाएगी। सिटी सेंटर की तरफ से मेमको मोड़ जाने वाले सभी वाहन रानी तालाब धैया पेट्रोल पंप के कटिंग के पास दाहिने तरफ से गुजरेगी। यहां वन-वे रहेगा। इसके अलावा धैया पेट्रोल पंप से लीलावती विवाह स्थल तक भी वन- वे की व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था दस नवंबर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक और 11 नवंबर तीन बजे सुबह से सुबह नौ बजे तक रहेगी।

दस जगह लगाया जाएगा बेरिकेड

पुलिस छठ पर्व को लेकर शहर में दस जगह बेरिकेड लगाएगी। इसमें पूजा टाकिज, बेकार बांध चौक, मुख्य छठ घाट बेकारबांध, चंद्रशेखर चौक बेकारबांध, पंपू तालाब पूर्वी भाग, पंपू तालाब पश्चिमी भाग, रानी तालाब के पूरब- दक्षिण कोण, आइएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल और मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड पर पुलिस बेरिकेड लगाया जाएगा। हर जगह एक पुलिस पदाधिकारी और दो जवानों की ड्यूटी तैनात की जाएगी।

तालाब में मौजूद रहेंगे गोताखोर

छठ को लेकर जिला भर के तालाबों में गोताखोर मौजूद रहेंगे। इसमें पंपु तालाब, बेकारबांध तालाब, धैया रानी तालाब, मटकुरिया छठ तालाब, सहयोगी नगर राजा तालाब, लोहारकुल्ही तालाब, मैथन, पंचेत, झरिया राजा तालाब, छठ तालाब मनइटांड, खोखना बांध, खुदिया नदी गोविंदपुर आदि तालाब है।

सीसीआर में रहेगी क्यूआरटी टीम

शहर के तालाबों के पास दिए बेरीकेड के अलावा सीसीआर में भी एक क्यूआरटी टीम को तैनात किया जाएगा। बेरिकेड में दो जावन और एक अफसर की ही ड्यूटी है इसलिए सीसीआर में एक क्यूआरटी टीम भी मौजूद रहेगी। किसी तरह की बात होने पर इन्हें सूचना दी जाएगी और यह हरकत में आएंगे। इसके अलावा अपने - अपने थाना क्षेत्र के मुख्य तालाबों में थाना प्रभारी खुद पेट्रोलिंग करते रहेंगे। एसएसपी ने थानेदारों को इसके लिए निर्देश दिए हैं कोई भी इंस्पेक्टर थाना प्रभारी किसी एक तालाब के पास नहीं रहेगा, वह हर जगह पेट्रोलिंग करेगा।

chat bot
आपका साथी