Indian Railways IRCTC: यात्रीगण कृपया नोट कर लें... बदले रूट से चलेगी हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा बीकानेर और प्रताप एक्सप्रेस

Indian Railways IRCTC हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस आठ दिनों तक जोधपुर नहीं जाएगी। इस ट्रेन को जोधपुर के बजाय हावड़ा से जयपुर तक चलाया जाएगा। वापसी में भी जयपुर से हावड़ा लौटेगी। हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस और कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में बदले रूट से चलेंगी।

By MritunjayEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:07 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:46 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: यात्रीगण कृपया नोट कर लें... बदले रूट से चलेगी हावड़ा-जोधपुर, हावड़ा बीकानेर और प्रताप एक्सप्रेस
राजस्थान में नन इंटरलाकिंग के कारण हावड़ा रूट की ट्रेनें होंगी प्रभावित ( प्रतीकात्मक फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। कोहरे को लेकर रेलवे ने पहले ही दर्जनों ट्रेनों का रद कर दिया है। अब नान इंटरलाकिंग के लिए राजस्थान जानेवाली ट्रेनें आधे दिसंबर तक अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी। इनमें धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस और कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं। हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस आठ दिनों तक जोधपुर नहीं जाएगी। इस ट्रेन को जोधपुर के बजाय हावड़ा से जयपुर तक चलाया जाएगा। वापसी में भी जयपुर से हावड़ा लौटेगी। हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस और कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में बदले रूट से चलेंगी।

प्रभावित होनेवाली ट्रेनें 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक जयपुर तक जाएगी। 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक जयपुर से लौटेगी। 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक जयपुर, सीकर, चूरू व रतनगढ़ होकर चलेगी। 22308 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक रतनगढ़, चूरू, सीकर और जयपुर होकर चलेगी। 2495 बीकानेर कोलकाता सप्ताहिक प्रताप एक्सप्रेस 16 दिसंबर व 23 दिसंबर को बीकानेर, चुरू, सीकर और जयपुर होकर चलेगी। 12496 कोलकाता बीकानेर साप्ताहिक प्रताप एक्सप्रेस 17 और 24 दिसंबर को जयपुर, सीकर, चुरू होकर बीकानेर जाएगी।

सियालदह-अजमेर रद, राजस्थान की दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

कोहरे के कारण एक दिसंबर से अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रद हो गई। दो दिसंबर से सियालदह-अजमेर भी रद हो जाएगी। एक मार्च तक ट्रेन रद रहेगी। राजस्थान जानेवाले यात्रियों को होनेवाली परेशानी के मद्देनजर रेलवे ने इस रूट की दो ट्रेनों में पूरे दिसंबर तक अतिरिक्त कोच जोडऩे का निर्णय लिया है। राजस्थान जानेवाली कोलकाता-मदार और कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे।

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस में छह दिसंबर से 27 दिसंबर तक एक सेकेंड सीटिंग कोच 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस में नौ दिसंबर से 30 दिसंबर तक एक सेकेंड सीटिंग कोच 12495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस में दो दिसंबर से 30 दिसंबर तक दो स्लीपर व एक सेकेंड सीटिंग का अतिरिक्त कोच 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस में तीन दिसंबर से 31 दिसंबर तक दो स्लीपर व एक सेकेंड सीटिंग का अतिरिक्त कोच

chat bot
आपका साथी