जिला चैंबर अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा व चेतन गोयनका आमने-सामने

धनबाद जिला चैंबर चुनाव को लेकर नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 02:51 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:20 AM (IST)
जिला चैंबर अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा व चेतन गोयनका आमने-सामने
जिला चैंबर अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा व चेतन गोयनका आमने-सामने

धनबाद : जिला चैंबर चुनाव को लेकर नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के तीन पदों के लिए नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया। अध्यक्ष पद के लिए राजीव शर्मा और चेतन गोयनका आमने-सामने हैं। 21 और 22 जनवरी को नामांकन पत्र जमा किया जाएगा।

कौन किस पद के उम्मीदवार

अध्यक्ष - राजीव शर्मा व चेतन गोयनका

सचिव - शिवाशीष पांडेय, अजय नारायण लाल, प्रमोद गोयल और दीपक कुमार दीपू

कोषाध्यक्ष - श्याम नारायण गुप्ता, प्रेम प्रकाश गंगेसरिया व संजय लोधा

चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

- 21 व 22 जनवरी को नॉमिनेशन जमा करने की तिथि

- 23 जनवरी नामांकन पत्रों की जांच होगी

- 24 जनवरी - नामांकन वापसी

- 24 जनवरी - फाइनल लिस्ट जारी होगी

- 25 जनवरी - मतदाताओं की अंतिम सूची जारी होगी

- 30 जनवरी - चुनाव, मतों की गिनती और परिणाम।

चुनाव से पहले धमाका, फटा 'लेटर बम'

जागरण संवाददाता, धनबाद :

जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के 30 जनवरी को होनेवाले चुनाव से पहले अध्यक्ष पद के दावेदार प्रभात सुरोलिया के पत्र ने खलबली मचा दी है। चुनाव तिथि बढ़ाने को लेकर उन्होंने खुला पत्र जारी कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा है कि अध्यक्ष पद के दावेदार हैं पर मौजूदा परिस्थिति में खुद को चुनाव से अलग कर रहे हैं। चुनाव को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि कमेटी भंग होने के दस माह में चुनाव कराया जा रहा है जबकि छह महीने में ही चुनाव होना चाहिए था। कहा कि 26 जनवरी को चैंबर का कार्यक्रम है और इसके बाद 30 को शादी समारोह में हिस्सा लेने जाना है। इसे लेकर चुनाव अधिकारी से तिथि विस्तार का आग्रह किया पर बाइलॉज का हवाला देकर 15 दिनों में चुनाव की बाध्यता बताई। इससे साफ जाहिर है कि मुझे चुनाव से वंचित रखना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी