केंद्रीय अस्पताल में अब 1000 एलपीएम का ही लगेगा ऑक्सीजन संयंत्र

धनबाद केंद्रीय अस्पताल में अब एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट के ही दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके ठाकुर ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:20 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:20 AM (IST)
केंद्रीय अस्पताल में अब 1000 एलपीएम का ही लगेगा ऑक्सीजन संयंत्र
केंद्रीय अस्पताल में अब 1000 एलपीएम का ही लगेगा ऑक्सीजन संयंत्र

जागरण संवाददाता, धनबाद : केंद्रीय अस्पताल में अब एक-एक हजार लीटर प्रति मिनट के ही दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। यह जानकारी केंद्रीय अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरके ठाकुर ने दी। इस संबंध में डॉ. आरके ठाकुर ने बताया कि 1300 एलपीएम की यूनिट लगाने को निर्माता तैयार नहीं हो रहे थे। बीसीसीएल ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दो बार निविदा निकाली, लेकिन किसी कंपनी के रुचि नहीं लेने के बाद इसमें संशोधन किया गया। दरअसल, उपलब्धता फिलहाल 1000 एलपीएम के ही प्लांट की हो रही है। धनबाद में भी सदर अस्पताल, एसएनएनएमसीएच में इतनी ही क्षमता के प्लांट लगाए गए हैं। लिहाजा केंद्रीय अस्पताल में भी एक-एक हजार एलपीएम का ही दो प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है। लागत बढ़ेगी : ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता भले घट गई हो, लेकिन लागत बढ़ गई है। पहले जहां 1300 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता वाले दो संयंत्र लगाने पर कंपनी को 3.65 करोड़ रुपये की लागत आ रही थी, वहीं 1000-1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के संयंत्र लगाने में 4.17 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना है। इस संबंध में डॉक्टर आरके ठाकुर ने बताया कि पिछली निविदा में वार्षिक रख रखाव की चर्चा नहीं की गई थी। इस वजह से भी निर्माता कंपनियां रुचि नहीं ले रही थीं। नई निविदा के लिए जो फाइल तैयार की गई है उसमें वार्षिक रखरखाव की शर्त भी जोड़ी गई है। इस वजह से लागत राशि बढ़ गई है। जल्द ही निविदा जेम पोर्टल पर अपलोड हो जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी