बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई

निरसा पांड्रा स्थित भाजपा कार्यालय बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पिठाकियारी शहीद मैदान एवं आंबेडकर क्लब लटानी में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:04 PM (IST)
बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर  की 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई
बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई

थापरनगर/पूर्वी टुंडी : निरसा पांड्रा स्थित भाजपा कार्यालय, बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पिठाकियारी शहीद मैदान एवं आंबेडकर क्लब लटानी में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की 66वीं पुण्यतिथि मनाई गई। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। उक्त अवसर पर अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उनके कृतित्व-व्यक्तित्व के बखान के साथ ही उनके पदचिह्नों का अनुसरण और उनके आदर्शों को आत्मसात कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। बाबा साहेब ने सदैव जाति-पांति से उठकर देश हित में निर्णय लिया और सभी को जीने का समान अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। मौके पर भाजपा के निरसा मंडल अध्यक्ष बृहस्पति पासवान, मुखिया रोबिन धीवर, शायमल दां, मानिक रवानी, जानकी दे, शिबु मोदक, अमर सिंह, काजल मंडल, प्रदीप मालाकार, हरिराम रवानी, संजय पाठक, आशा बाउरी, मंटु धीवर, अभिजीत माजी, विपिन बाउरी, सतीश चंद्र गोराई, कीर्तन बाउरी, रेनुका बाउरी उपस्थित थे। वहीं बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पिठाकियारी शहीद मैदान में बाबा साहब की पुण्यतिथि मनाई गई। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। उक्त अवसर पर बसपा के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुबल दास ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए तीन मंत्र शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो के जरिए ही हम लोग समृद्ध भारत एवं लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं। कार्यक्रम को सुनील रविदास, सुरेश रविदास, रामप्यारे राम, सुनील राम, रोबिन दास, विवेक दास, विजय विश्वकर्मा, राजू बाल्मीकि, सोनू राम, शिवा बाउरी इत्यादि ने संबोधित किया। वहीं अंबेडकर क्लब लटानी के बैनर तले बोधिसत्व भारत रत्न भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। सदस्यों ने उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर क्लब अध्यक्ष नीलकमल दास, शिक्षक रामप्रसाद दास, दिलीप मंडल, राज कुमार, अमित कुमार, सुरेश दास, गणेश दास, केशव दास, नमिता दास, रंभा देवी, प्रतिमा देवी, कंचन, नीलू, शालू, राकी, सोनू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी