खनन इलाकों में उपद्रवियों की पहचान को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जिले के खनन इलाकों में उपद्रव करनेवालों की अब खैर नहीं। उनपर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी। साथ ही चौबीसों घंटे इलाके में पेट्रोलिग की जाएगी। इससे संबंधित निर्णय सोमवार को न्यू टाउन हाल में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:17 AM (IST)
खनन इलाकों में उपद्रवियों की पहचान को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
खनन इलाकों में उपद्रवियों की पहचान को लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जागरण संवाददाता, धनबाद : जिले के खनन इलाकों में उपद्रव करनेवालों की अब खैर नहीं। उनपर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी। साथ ही चौबीसों घंटे इलाके में पेट्रोलिग की जाएगी। इससे संबंधित निर्णय सोमवार को न्यू टाउन हाल में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जिले के एसएसपी संजीव कुमार के अलावा बीसीसीएल और सीआइएसएफ के अधिकारी मौजूद थे। उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कोल माइनिग सुनिश्चित करने तथा विधि व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए अब जिला प्रशासन, पुलिस, बीसीसीएल तथा सीआईएसएफ समन्वय स्थापित कर रणनीति बनाएंगे। फिर ऐसा करनेवालों को चिन्हित कर उनपर विधिसम्मत कारवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियों पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय स्तर पर कुछ संगठनों द्वारा भयादोहन किए जाने की शिकायत मिल रही है। ऐसी गतिविधि में बहुत सारे अपराधी तत्व भी शामिल है। निविदा के विपरीत श्रमिकों की संख्या भी अधिक रहती है। उनको श्रम अधिनियम के तहत भुगतान नहीं किया जाता। ऐसे श्रमिकों के पीएफ की राशि को जमा नहीं किया जाता। जीएसटी तथा अन्य कर का उल्लंघन किया जाता है। लेकिन अब सभी विभाग समन्वय बना कर ऐसे तत्वों पर सख्त कारवाई करेंगे। बैठक में बंद पड़े कोल माइंस से कोयला चोरी रोकने के लिए कार्य योजना बनाने पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया। खनन क्षेत्रों में पेट्रोलिग करने के लिए बीसीसीएल द्वारा सीआईएसएफ को पर्याप्त संख्या में वाहन, इंधन, खनन क्षेत्र के निकासी एवं प्रवेश मार्ग, ट्रांसपोर्टिंग मार्ग, कांटा घर पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही खनन कार्यों में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में एडीएम ला एंड आर्डर डा कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, डीपीओ महेश भगत, सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, कमांडेंट शेखर रमोला, बीसीसीएल तथा ईसीएल के महाप्रबंधक सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी