डीवीसी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कैजुअल कर्मी: विधायक

मैथन स्थित आमकुड़ा पंचायत भवन में डीवीसी के विस्थापितों कैजुअल वन विभाग सीएसआर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:58 PM (IST)
डीवीसी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कैजुअल कर्मी: विधायक
डीवीसी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे कैजुअल कर्मी: विधायक

संस, मैथन : मैथन स्थित आमकुड़ा पंचायत भवन में डीवीसी के विस्थापितों, कैजुअल, वन विभाग, सीएसआर के कर्मियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने रविवार को बैठक की। बैठक में डीवीसी के मनमानी रवैए व मांगों को पूरा नहीं करने पर चर्चा की गई। कर्मियों ने कैजुअल कर्मियों की सेवानिवृत्ति के उपरांत ग्रेच्यूटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान करने, कैजुअल कर्मियों के कार्यकाल में मृत्यु के उपरांत परिवार के एक सक्षम व्यक्ति को तत्काल नियोजन देने, सुप्रीम कोर्ट तथा केन्द्रीय सरकार के आदेशानुसार सामान काम समान वेतन लागू करने, वन विभाग कर्मियों का वेतनमान दुर्गापुर थर्मल के वनविभाग कर्मियों के वेतनमान का अनुरूप लागू करने, सीएसआर कर्मियों के वेतनमान में वृद्धि करने, मैथन तथा पंचेत में कार्यरत वन विभाग कर्मियों के सेवानिवृत्त के उपरांत ग्रेच्युटी अधिनियम के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान, केजुएल कर्मियों के अनुरूप कौशल उन्नयन योजना लागू करने आदि शामिल थे। वहीं विधायक के उपस्थिति में डीवीसी के अधिकारियों के साथ कोलकाता डीवीसी हेड क्वार्टर में एवं मैथन डीवीसी कार्यालय में कई बार इन मुद्दों पर बैठक हुई। मगर किसी भी प्रकार की तत्परता नहीं दिखाई गई, सिर्फ आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही डीवीसी अधिकारियों के मनमानी रवैए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना एवं उनके बताए कदमों पर चलने एवं उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर मैथन मंडल अध्यक्ष जयशंकर सिंह, केजुएल कर्मी श्यामल बाउरी, भवेश चक्रवर्ती, धर्मेन्द्र सिंह, कैलाश पासवान, देवजीत भट्टाचार्य, तरुण रूद्र, ब्रज मोहन महतो, उत्पल चक्रवर्ती, ईश्वर प्रसाद मेहता, सुनील मंडल, विजय चौबे, भरत महतो, गणेश टुडू, सरजू महतो, रोबिन मिरधा, अरुण राय, दिनेश हांसदा, कल्याण सिंह, अमर साव, अफजल खान, साधना सिंह, सत्यम चौबे, सत्येन्द्र पासवान, शौलेन लोहार, कृष्णा सिंह कुशवाहा, दीनबंधु महतो, राहुल तिवारी, नितेश तिवारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी