कोयला चोरी में 12 नामजद सहित 58 अज्ञात पर केस

संस अलकडीहा लोदना क्षेत्र में पुलिस और सीआइएसएफ को लगातार चुनौती दे रहे कोयला तस्करों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:57 PM (IST)
कोयला चोरी में 12 नामजद सहित 58 अज्ञात पर केस
कोयला चोरी में 12 नामजद सहित 58 अज्ञात पर केस

संस, अलकडीहा : लोदना क्षेत्र में पुलिस और सीआइएसएफ को लगातार चुनौती दे रहे कोयला तस्करों व चोरों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। अलकडीहा ओपी प्रभारी आरके शर्मा ने जीनागोरा व साउथ तिसरा में कोयले का अवैध खनन कराकर तस्करी करनेवाले एक दर्जन नामजद सहित 58 अज्ञात कोयला चोरों के खिलाफ माइंस एक्ट के तहत अवैध खनन करने व कोयला चोरी कर तस्करी करने का मामला रविवार को दर्ज किया है।

पुलिस की ओर से कोयला चोरों के खिलाफ पहली बार बड़ी कार्रवाई किए जाने से कोयले के अवैध धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि जीनागोरा की बंद आउटसोर्सिंग परियोजना व साउथ तिसरा नाला के किनारे मुहाने बनाकर जीनागोरा, सुरुंगा, पारबाद, पहाड़ीगोड़ा, लक्ष्मी कॉलोनी आदि क्षेत्रों के दर्जनों कोयला चोर बड़े पैमाने पर रोज अवैध रूप से कोयले का खनन करते हैं। उसे साइकिल, बाइक व मोपेड से सरिसाकुंडी दामोदर घाट पर जमा किया जाता है। यहां से नाव व बड़ा ट्यूब के सहारे बंगाल के चिलीयामा व दुबड़ा के अवैध भट्ठों में खपा दिया जाता है। इसकी सूचना एसएसपी को लगातार मिल रही थी। एसएसपी के निर्देश पर अलकडीहा ओपी प्रभारी ने सख्त कदम उठाया। पुलिस ने सुरुंगा कुम्हारटोला व लाइन पार बस्ती के कुख्यात कोयला तस्कर रंजीत कुंभकार, आनंद कुंभकार, महावीर कुंभकार, रोहन कुंभकार, गोपीचंद कुंभकार, रोहित कुंभकार, निताई कुंभकार, सुधीर रवानी, लक्ष्मी कॉलोनी के गौतम पासवान, विनोद महतो, घोल्टु बाउरी सहित 58 अज्ञात महिला, पुरुष कोयला चोरों के खिलाफ कांड संख्या 33/21 के तहत ओपी में मामला दर्ज किया है। ओपी प्रभारी ने बताया कि छापेमारी जारी है। सभी आरोपित कोयला चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी