Dhanbad: टाटा भेलाटांड व सिजुआ कोलियरी में गहमागहमी के बीच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

टाटा की भेलाटांड तथा सिजुआ कोलियरी शाखा में पांच अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के चुनाव के निमित मंगलवार को नामांकन दाखिल स्कूटनी नामवापसी चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। कोषाध्यक्ष के लिए गौतम कुमार सिंह एस आर सरकार सुशील शुक्ला जितेश पाठक हैं।

By Atul SinghEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:41 PM (IST)
Dhanbad: टाटा भेलाटांड व सिजुआ कोलियरी में गहमागहमी के बीच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
चुनाव के निमित मंगलवार को नामांकन दाखिल, स्कूटनी, नामवापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई।

जागरण संवाददाता, सिजुआ: टाटा की भेलाटांड तथा सिजुआ कोलियरी शाखा में पांच अक्टूबर को होने वाले राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के चुनाव के निमित मंगलवार को नामांकन दाखिल, स्कूटनी, नामवापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। संघ द्वारा मनोनीत चुनाव पदाधिकारियों की मौजूदगी में दोनों कोलियरी के कैंटीन में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहायक सचिव पद के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। स्कूटनी के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी ग ई। उक्त पदों के लिए भेलाटांड में 31 तथा सिजुआ में 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। सिजुआ में चुनाव पदाधिकारी रामप्रीत प्रसाद व नकुल सिंह तथा भेलाटांड में अंजनी कुमार त्रिपाठी व मो. जिया अहमद हैं।

किस पद पर कितने प्रत्याशी

भेलाटांड शाखा: सचिव पद के लिए भजोहरि राय, सीताराम भुइयां तथा महमूद आलम चुनाव लड़ रहे हैं। अध्यक्ष के लिए अवधेश यादव, श्यामल कुमार ख्वास तथा नयन चंद्र  महतो किस्मत आजमा रहे हैं। कोषाध्यक्ष के लिए गौतम कुमार सिंह, एस आर सरकार, सुशील शुक्ला, जितेश पाठक हैं।

उपाध्यक्ष के चार पद के लिए 12 प्रत्याशी हैं। इनमें संदीप शाही, जनेश्वर प्रसाद, शेखर कुमार, हरिश चन्द्र कुमार, विजय कुमार, मो.मंजर आलम, कुंडल पासवान, जोखन भर, रंजीत कुमार यादव, उज्ज्वल चटर्जी, अमर कुमार चौहान, भुनेश्वर प्रसाद साव हैं। सहायक सचिव के तीन पद के लिए 09 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें विपिन सिंह, उपेंद्र दुबे, लाखो मंडल, गोपाल कुमार चटर्जी, अमित कुमार चटर्जी, साहेब राम महतो, उमाशंकर पासवान, फूलचंद कुमार महतो, अशोक कुमार।

सिजुआ शाखा

सचिव पद के लिए नीलकंठ नारायण महतो, अशोक कुमार सोनार, ओपी पांडेय, सुभाष वर्मा, अध्यक्ष के लिए संजय सिंह, गौतम प्रसाद महतो, सुबोध पासवान, किशन महतो चुनावी दंगल में है। कोषाध्यक्ष पद में दिनेश कुमार महतो, मो. उस्मान अली, मृत्युंजय चटर्जी, राजू कुमार हैं। उपाध्यक्ष पद 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें तारापद बाउरी, धनंजय कुमार गौड़, आनंद कुमार रविदास, अनिल प्रसाद सिंह, उमा सिंह, अशोक कुमार सिंह, मुर्शीद आलम, अरुण महतो भागीरथ गोप, मो.सरफुद्दीन, योगेंद्र प्रसाद, कृष्णा महतो, मुन्ना तुरी, मनी यादव, संजय कुमार महतो, प्रियवद मांझी हैं। सहायक सचिव में 12 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। इनमें तपन कुमार चक्रवर्ती, ब्रह्मदेव सिंह, नागेश्वर प्रसाद, प्रेम प्रकाश सिंह, वरुण कुमार पांडेय, सूरज कुमार महतो, उपेंद्र प्रसाद, स्वपन कुमार सिंह, समीर आलम, महेश कुमार, पंकज कुमार, श्रीराम भुइयां हैं।

दिलचस्प होता है चुनाव

भेलाटांड व सिजुआ शाखा का चुनाव काफी दिलचस्प होता है। बता दें कि टाटा कोलियरी में राकोमसं ही एकमात्र मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन है। चुनावी मैदान में ताल ठोंकने वाले प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ प्रचार करते हैं। दोनों कोलियरी में अलग-अलग होने वाले चुनाव में पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन साल का होता है। वर्ष 2018 में हुए चुनाव का कार्यकाल 4 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव में दोनों कोलियरी में कार्यरत टाटा कर्मियों को मताधिकार का अधिकार है। भेलाटांड कोलियरी में 835 तथा सिजुआ के 667 कर्मी मतदान में भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी