केबल लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूटा

ईसीएल मुगमा क्षेत्र के हरियाजाम 27 नंबर खदान एवं चापापुर कोलियरी के भीटी पंप पर सोमवार की रात्रि केवल लुटेरों ने धावा बोलकर 14 कर्मियों को बंधक बनाकर 230 फीट केवल लूट लिया। बाद में ईसीएल की गश्ती दल एवं अन्य कर्मचारी पहुंचकर सभी को बंधन मुक्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:07 AM (IST)
केबल लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूटा
केबल लुटेरों ने कर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूटा

निरसा : ईसीएल मुगमा क्षेत्र के हरियाजाम 27 नंबर खदान एवं चापापुर कोलियरी के भीटी पंप पर सोमवार की रात्रि केवल लुटेरों ने धावा बोलकर 14 कर्मियों को बंधक बनाकर 230 फीट केवल लूट लिया। बाद में ईसीएल की गश्ती दल एवं अन्य कर्मचारी पहुंचकर सभी को बंधन मुक्त किया। इस संबंध में कोलियरी प्रबंधन द्वारा निरसा थाना में शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। लूटे गए केबल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जाती है। आए दिन केबल लुटेरों द्वारा कोल कर्मियों को बंधक बनाकर केवल लूट की घटना को अंजाम देने तथा कर्मियों की पिटाई के कारण कर्मचारी रात्रि पाली में ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 7:30 बजे कोलियरी परिसर की चारदीवारी तोड़कर 25 से 30 की संख्या में केबल लुटेरों के दल ने हरियाजाम 27 नंबर खदान पर धावा बोला। वहां कार्यरत कर्मियों रामनाथ भुइयां, रामनिवास हरिजन, अनिल मोची, वकील मोची, किशन राम, दिलीप बाउरी, गणेश भुइयां, शोमाय मांझी, गोपाल लोहार सहित 14 कर्मियों को हरवे हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी कर्मियों को भूमिगत खदान के अंदर भेज दिया तथा बाहर गेट पर ताला लगाकर दो केबल लुटेरे पहरेदारी करने लगे। वहीं अन्य केबल लुटेरे कोलियरी के ट्रांसफार्मर घर स्वीच घर में इनकमिग एवं आउटगोइंग सभी केबल काट लिया। कोलियरी प्रबंधन के अनुसार लगभग 50 मीटर केबल केवल लुटेरे अपने साथ ले जाने में सफल रहे। लगभग एक घंटे तक केबल लुटेरे इत्मीनान से लूट की घटना को अंजाम देते रहे। लगभग 8:30 बजे ईसीएल की गश्ती दल के आने का समय होने के पहले केवल लुटेरे भागने में सफल रहे। उसके बाद केबल लुटेरों के दल ने चापापुर कोलियरी के रामकनाली स्थित भीटी पंप पर धावा बोलकर बिजली के खंभे से ट्रांसफार्मर में आए केबल एवं स्टार्टर एवं स्वीच का केबल काट ली। भीटी पंप से केवल लुटेरे लगभग 80 फीट केवल काट कर ले जाने में सफल रहे। भीटी पंप के केवल की कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं रविवार की रात्रि केबल चोरों ने चापापुर 10 नंबर ओसीपी से लगभग सौ एक फीट केबल काट कर ले जाने में सफल रहा था। सोमवार की रात्रि केबल लुटेरों के दल ने बैजना कोलियरी के 31 नंबर खदान पर धावा बोलकर लगभग 300 फीट केबल लूट लिया था। लेकिन ईसीएल के गश्ती दल एवं पुलिस गश्ती दल के पहुंच जाने के कारण केबल लुटेरे केबल लेकर नहीं जा सके थे।

chat bot
आपका साथी