सलानपुर भूमिगत खदान से केबल लूट, दो हिरासत में

संवाद सहयोगी कतरास गुरुवार की रात सशस्त्र अपराधियों के दल ने कर्मियों को बंधक बनाकर सला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:47 PM (IST)
सलानपुर भूमिगत खदान से केबल लूट, दो हिरासत में
सलानपुर भूमिगत खदान से केबल लूट, दो हिरासत में

संवाद सहयोगी, कतरास: गुरुवार की रात सशस्त्र अपराधियों के दल ने कर्मियों को बंधक बनाकर सलानपुर कोलियरी के पांच नंबर भूमिगत खदान के अंदर से तीन सौ फीट केबल लूट लिया। विरोध करने पर गार्ड उस्मान मियां की पिटाई की और हल्ला करने पर बुरे परिणाम की धमकी देकर अपराधी चलते बने। केबल कटने से उत्पादन ठप पड़ गया। इधर रामकनाली ओपी पुलिस दो घंटे के अंदर सलानपुर जंगल में छापामरी कर लूटे गए केबल के साथ दो अपराधियों को धर -दबोचा। पकड़े गए अपराधियों में नन्हकु किस्कू उर्फ मास्टर, देवचंद्र चौड़े उर्फ मुनरा मनियाडीह का रहने वाला है। पुलिस ने लूट का तीन सौ फीट केबल बरामद किया है। घटना गुरुवार की रात करीब ढाई बजे की है। अपराधियों की संख्या करीब बीस थी। अपराधी खदान के अंदर घुस गए और 18 नंबर लेबल के समीप चार कर्मी हालेज अपरेटर इसरार खान, टंडेल लालू भुइयां, नरदेव भुइयां, टिल्लू रजवार को कब्जे में लेकर एक जगह पर बैठा दिया। इसके बाद तीन पीलर का केबल काट कर चलते बने। ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया दल बल के साथ सलानपुर जंगल में छापामरी की।

------------------

सलानपुर कोलियरी प्रबंधन के द्वारा लिखित शिकायत मिली है। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। दो अपराधियों को तीन सौ फीट केबल के साथ पकड़ा गया है।

जुबेल गुड़िया, प्रभारी, रामकनाली ओपी

-----------------

संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

कतरास: शुक्रवार के प्रथम पाली में लगातार केबल लूट की घटना को लेकर आक्रोशित कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रामकनाली कोलियरी के सामने प्रदर्शन किया। कर्मियों ने प्रबंधन व स्थानीय पुलिस से केबल लूट व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने तथा कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। प्रदर्शन में मोर्चा के राजेंद्र प्रसाद राजा, गोबर्धन महतो, राजेश मंडल, रघुनंदन विश्वकर्मा, प्रसिद्ध उपाध्याय, शशि कुमार, नीरज पांडेय, किसुन तुरी, भागीरथ महतो, उमेश प्रसाद, भरत दास, मिहिर महतो, काशी महतो, हरिहर सिंह, चौधरी भजी, पिटु विश्वकर्मा, सुरेश नोनियां, सीताराम चौहान, सुनील कुमार, साधन दुबे आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी