मंदिर के पुरोहितों और बंद हुए कोचिंग शिक्षकों को भी मिलेगी राशन सामग्री; एकल अभ‍ियान की पहल Dhanbad News

कोरोना संक्रमण में एकल अभियान-एकल फ्यूचर बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहा है। लोगों को अस्पताल बेड ऑक्सीजन दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ एकल फ्यूचर गुरुवार से शबरी (मलीन) बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच राशन एवं खाद्य सामग्री की सेवा शुरू की।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:47 AM (IST)
मंदिर के पुरोहितों और बंद हुए कोचिंग शिक्षकों को भी मिलेगी राशन सामग्री; एकल अभ‍ियान की पहल Dhanbad News
कोरोना संक्रमण में एकल अभियान-एकल फ्यूचर बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहा है। (जागरण)

धनबाद, जेएनएन : कोरोना संक्रमण में एकल अभियान-एकल फ्यूचर बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहा है। लोगों को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ एकल फ्यूचर गुरुवार से शबरी (मलीन) बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच राशन एवं खाद्य सामग्री की सेवा शुरू की। इसकी शुरुआत झरिया के बोर्रागढ़ एवं बरमसिया की शबरी बस्तियों से हुई। यहां जरूरतमंदों के बीच इतना राशन बांटा गया, जिससे कुछ दिनों तक आराम से गुजर-बसर हो सके। राशन खत्म होने के बाद दोबारा राशन दिया जाएगा। एकल फ्यूचर झारखंड के अध्यक्ष आयुष तिवारी ने बताया कि दो दिन पहले ही तीन प्रमुख योजनाओं पर संगठन के सदस्यों के साथ चर्चा हुई है। इसमें केंद्रीय योजना के तहत एकल अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को कोविड टीकाकरण कराना है। शबरी बस्ती में कच्चा राशन योजना के तहत ऐसी शबरी बस्तियों में कच्चा राशन का वितरण करना है। इसी तरह एकल की ओर से रक्त दाता तैयार करना है। हम प्रयास करेंगे कि अधिक से अधिक रक्तदाता रक्त दान के लिए तैयार हों। एकल अभियान के लिंक पर इनके पंजीकरण के लिए आग्रह करेंगे। बरमसिया, झरिया, बरवाअड्डा, भूली एवं अन्य जगह राशन वितरित होगा। इस कार्य मेें एकल फ्यूचर से जुड़े गौरव चौधरी, आयुष पांडेय, हर्षित पांडेय, सचितानंद, तुषार, अमन सिंह, रेणू, ख़ुशी, अदिति, प्रतिष्ठा, पीयू, अंकित पांडेय, मोहित अत्रि, रोहित, मोहित, अनिकेत, संजय उपाध्याय, मुकेश तिवारी, अभिषेक शर्मा, मनीष, पल्लव, आदित्य, सौरव सहयोग दे रहे हैं।

मंदिर के पुजारियों एवं शिक्षकों की भी की जाएगी मदद

आयुष ने बताया कि शबरी बस्तियों के साथ-साथ एकल फ्यूचर ऐसे शिक्षक जो छोटे छोटे ट्यूशन पढ़ाते थे और अब यह बंद हो गया है, उन्हें भी राशन दिया जाएगा। इसके बाद छोटे मंदिरों के पुजारियों को भी जो इस कोरोना में आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं या कोई भी ऐसे व्यक्ति जो समस्या में हैं, लेकिन खुल कर बोल नहीं सकते, झिझक है एकल फ्यूचर उनकी भी मदद करेगा।

शबरी बस्ती में वितरित होने वाला कच्चा राशन

- तीन किलो चावल

- एक किलो आटा

- दो किलो आलू

- आधा किलो दाल

- एक हल्दी पैकेट

- एक तेल का डिब्बा

- एक पैकेट नमक

- एक स्वदेशी साबुन

ये करेंगे राशन विरतण

रोहित, सौरव आर्य, आदित्य तिवारी एवं अंकित पांडेय।

chat bot
आपका साथी