Dhanbad Education News: स्कूल के नजदिक रहने वालाें गरीब बच्चों को नामंकन में मिलेगी प्राथमिकता

स्‍कूल से घर की दूरी एक किलाेमीटर है तो फिर शहर के बेहतरीन स्कूलों में नामांकन तय है। इन नामचीन स्कूलों में बच्चे को पढ़ाने के लिए बच्चों के माता-पिता को अपना पॉकेट टटोलने की जरूरत नहीं है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 11:57 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 12:49 PM (IST)
Dhanbad Education News: स्कूल के नजदिक रहने वालाें गरीब बच्चों को नामंकन में मिलेगी प्राथमिकता
माता-पिता को अपना पॉकेट टटोलने की जरूरत नहीं है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद : स्‍कूल से घर की दूरी एक किलाेमीटर है तो फिर शहर के बेहतरीन स्कूलों में नामांकन तय है। इन नामचीन स्कूलों में बच्चे को पढ़ाने के लिए बच्चों के माता-पिता को अपना पॉकेट टटोलने की जरूरत नहीं है। हम बात कर रहे बीपीएल नामांकन की जिसके नामांकन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। ऐसा नहीं है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का नामांकन नहीं होगा, पर पहली प्राथमिकता एक किलोमीटर को ही दी जाएगी। उसके बाद पोषक क्षेत्र में पर्याप्त बच्चे उपलब्ध नहीं होते हैं तो विद्यालय की विस्तारित सीमा अर्थात तीन किलोमीटर की दूरी सीमा में रहने वाले बच्चे का नामांकन किया जाएगा। यदि फिर भी यदि सीट खाली रह जाती हैं तो फिर छह किलोमीटर दूरी सीमा तक निवास करने वाले बच्‍चों का नामांकन किया जाएगा। यानि विकल्प एक किलोमीटर से छह किलोमीटर तक के बच्चों कि लिए खुला है। वैसे निजी स्‍कूलों में बीपीएल बच्‍चों के दाखिले में स्‍कूल प्रबंधन का रवैया टालमटोल वाला होता है जिसके कारण आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक अपने बच्चे का नामांकन इन नामचीन स्कूलों में कराने से वंचित रह जाते हैं। विभाग इस बार शिक्षा का अधिकार अिधनियम के तहत आरक्षित सीटों पर नामांकन मामले में निजी स्कूल की मनमानी रोकने के मूड में है। शिक्षा विभाग बीपीएल एडमिशन के लिए फॉर्म जमा करेगा और स्क्रूटनी कर इसे निजी स्कूलों को दाखिले के भेजेगा। अगर विभाग द्वारा अनुशंसित फॉर्म को स्कूल रिजेक्ट करता है, तो इसका कारण स्कूल प्रबंधन को लिखित में शिक्षा विभाग को देना होगा। बीपीएल कोटे में आवेदन करने वालों के लिए सालाना आय सीमा 72 हजार मानी गई है। 72 हजार रुपए से कम आय वर्ग वालों को गरीब अभिवंचित श्रेणी का माना जाएगा। जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने पब्लिक स्कूलों में नामांकन के लिए बीपीएल आवेदक 15 दिसंबर से आवेदन जमा करेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। 10 फरवरी को लॉटरी की तिथि निर्धारित है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को एडमिशन शिड्यूल का पालन करना होगा। नामांकन में पूरी पारर्दिशता रखी जाएगी।

chat bot
आपका साथी