पाथरडीह में स्लरी के ऊपर ही बना दी गई चारदीवारी, लोगों की जान खतरे में

चासनाला लापरवाही की बानगी देखनी है तो पाथरडीह कोल वाशरी चले आएं। पाथरडीह निर्माणाधीन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:56 PM (IST)
पाथरडीह में स्लरी के ऊपर ही बना दी गई चारदीवारी, लोगों की जान खतरे में
पाथरडीह में स्लरी के ऊपर ही बना दी गई चारदीवारी, लोगों की जान खतरे में

चासनाला : लापरवाही की बानगी देखनी है तो पाथरडीह कोल वाशरी चले आएं। पाथरडीह निर्माणाधीन नई कोल वाशरी में प्रबंधन ने लाखों की चारदीवारी स्लरी पर ही खड़ा कर दिया है। यह लोगों के लिए दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। समय रहते प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बताते हैं कि बीसीसीएल की पाथरडीह कोल वाशरी स्थित बंद पाथरडीह वाशरी के स्थान पर नई वाशरी का निर्माण प्रबंधन करा रहा है। आउटसोर्सिंग कंपनी एसीबी इंडिया लि की ओर से ढाई मिलियन टन सालाना क्षमता वाली नई वाशरी का निर्माण किया जा रहा है। वाशरी प्लांट के निर्माण के साथ मरम्मत व उत्पादन भी करेगा। वाशरी के परिसीमन को लेकर करीब दो सौ मीटर की चहारदीवारी का निर्माण भी कर दिया गया है। वह भी पुराने स्लरी रिजेक्ट के ऊपर। स्लरी रिजेक्ट की बिक्री होने के कारण चाहरदीवारी के दोनों तरफ गड्ढानुमा हो गया है। इस मार्ग पर राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया। चाहरदीवारी खतरनाक हो गई है। यह कभी भी तेज हवा व बारिश के कारण गिर सकती है। बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। भाजपा जोड़ापोखर मंडल के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि बीसीसीएल व एसीबी आउटसोर्सिंग कंपनी की कार्यशैली की जांच होनी चाहिए। जांच नहीं हुई तो भाजपा आंदोलन को बाध्य होगी। मासस झरिया प्रखंड के सचिव हरे मुरारी महतो ने कहा कि प्रबंधन कमीशन के कारण लोगों की जिदगी से खिलवाड़ कर रहा है। पूर्व में शिकायत भी की गई है। जांच कर कार्रवाई नहीं हुई मासस आंदोलन को बाध्य होगी।

chat bot
आपका साथी