रिश्तेदारों से कर्ज लेकर गाड़ी खरीदी, नहीं दे सकते रंगदारी : इसराफिल

संवाद सहयोगी निचितपुर अमन गैंग से पांचवीं बार मिली धमकी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:38 PM (IST)
रिश्तेदारों से कर्ज लेकर गाड़ी खरीदी, नहीं दे सकते रंगदारी : इसराफिल
रिश्तेदारों से कर्ज लेकर गाड़ी खरीदी, नहीं दे सकते रंगदारी : इसराफिल

संवाद सहयोगी , निचितपुर: अमन गैंग से पांचवीं बार मिली धमकी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( अल्पसंख्यक विभाग) के सचिव मोहलीडीह निवासी मो. इसराफिल उर्फ लाला ने कहा कि मेरे पास इतना रुपया नहीं है कि मैं किसी को रंगबाजी दे सकूं। निचितपुर टाउनशिप के समीप गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हम एक छोटे ठेकेदार हैं। किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं। जब से मुझे धमकी मिली है तब से मेरा काम चौपट हो गया है। किसी तरह घर का खर्चा चला रहे हैं। सगे संबंधियों से रुपया उधार में लेकर गाड़ी खरीदी है। रंगबाजी देने में असमर्थ हैं। धमकी देने वालों से कहा कि उसे बख्स दें। धमकियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से मुझे एक गन वाला सुरक्षा गार्ड दिया गया था, जो एक माह बाद ही वापस ले लिया गया। कहा कि मुझे पुलिस प्रशासन पर पूरा विश्वास और आशा हेै कि प्रशासन मामले की जांच करेगा। अगर प्रशासन को लगे कि उसे सुरक्षा गार्ड की जरूरत है तभी मुझे सुरक्षा गार्ड मुहैया कराए। धमकी देनेवालों को पुलिस प्रशासन गिरफ्तार करे। पुलिस यह पता लगाए कि अमन सिंह और छोटू सिंह का नाम लेकर कौन व्यक्ति मुझसे रंगबाजी मांगता है। इसकी जांच हो। उन्होंने संभावना जताई कि मेरी बढ़ती लोकप्रियता के कारण अमन सिंह और छोटू सिंह का नाम लेकर कोई ओर व्यक्ति तो ऐसा कर रहा है? मालूम हो कि अमन के नाम से इसराफिल को चार बार धमकियां मिल चुकी है। उसके स्वजन भयभीत और चितित हैं।

chat bot
आपका साथी