कोलकाता से आज और अहमदाबाद से कल से शुरू होगी टिकटों की बुकिग

जागरण संवाददाता धनबाद गुजरात से पश्चिम बंगाल लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 26 मई को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 09:36 PM (IST)
कोलकाता से आज और अहमदाबाद से कल से शुरू होगी टिकटों की बुकिग
कोलकाता से आज और अहमदाबाद से कल से शुरू होगी टिकटों की बुकिग

जागरण संवाददाता, धनबाद : गुजरात से पश्चिम बंगाल लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने 26 मई को अहमदाबाद से कोलकाता के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति दी है। कोलकाता से इस ट्रेन को 29 मई को चलाया जाएगा। कोलकाता से चलने वाली ट्रेन में शनिवार से टिकटों की बुकिग शुरू हो जाएगी। अहमदाबाद से कोलकाता की ट्रेन में रविवार से टिकट बुक होंगे। इससे पहले 19 मई को भी अहमदाबाद से कोलकाता के लिए ट्रेन चलेगी, जिसकी बुकिग पूरी हो चुकी है। कोलकाता से 15 और 22 मई को अहमदाबाद के लिए ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन से गुजरात से उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्री व प्रवासी कामगार घर वापसी कर सकते हैं। गुजरात से चलने वाली ट्रेन झारखंड के लातेहार, गढ़वा, बरकाकाना और बोकारो थर्मल जैसे स्टेशनों से होकर चल रही है। दक्षिण भारत से वापसी को धनबाद होकर दो ट्रेनें

धनबाद : दक्षिण भारत से झारखंड व बिहार वापसी के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल शुक्रवार को खुली जो रांची, बोकारो व धनबाद होकर रक्सौल जाएगी। इस ट्रेन को 21 और 28 मई को चलाया जाएगा। इसके साथ ही 07051सिकंदराबाद-दानापुर के बीच भी स्पेशल ट्रेन चल रही है। रांची, बोकारो और धनबाद होकर 16, 23 और 30 मई को चलेगी। दोनों ट्रेनें एक ही ओर से चल रही हैं। महाराष्ट्र जाने के लिए साथ रखें आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट

धनबाद : हावड़ा-मुंबई मेल, धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस और रांची-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस से महाराष्ट्र जानेवाले यात्रियों के लिए अब आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा। महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक जून तक इसे लागू किए जाने के बाद रेलवे ने अपने यात्रियों को अलग-अलग माध्यमों से जानकारी देना शुरू कर दिया है। इससे पहले पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान और गोवा समेत कई राज्यों ने इसे लागू कर दिया है। अब महाराष्ट्र में भी यह प्रभावी है। 48 घंटे पहले तक की निगेटिव रिपोर्ट ही वैध मानी जाएगी।

chat bot
आपका साथी