त्योहारी मौसम में होगी आसानी, कई ट्रेनों में बुकिंग शुरू

रेलवे ने बिहार जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं। फेरे में बढ़ोतरी के साथ ही अब इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिग भी शुरू हो गई है। दुर्गापूजा से छठ के दौरान दिल्ली उत्तर प्रदेश या पंजाब जाने या वहां से वापसी के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:50 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:50 AM (IST)
त्योहारी मौसम में होगी आसानी, कई ट्रेनों में बुकिंग शुरू
त्योहारी मौसम में होगी आसानी, कई ट्रेनों में बुकिंग शुरू

जागरण संवाददाता, धनबाद : रेलवे ने बिहार जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ-साथ देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों के फेरे भी बढ़ा दिए हैं। फेरे में बढ़ोतरी के साथ ही अब इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिग भी शुरू हो गई है। दुर्गापूजा से छठ के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश या पंजाब जाने या वहां से वापसी के लिए टिकट बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही छठ के दौरान बिहार जाने वालों के लिए कोसी एक्सप्रेस और हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस में भी टिकटों की बुकिग शुरू हो गई है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक करा सकते हैं।

किराए में नहीं मिली राहत, ज्यादा ढीली होगी जेब

टाटा -अमृतसर, हटिया-आनंद विहार समेत कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। पर इन ट्रेनों से स्पेशल का टैग नहीं हटाया गया है। इस वजह से यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर के लिए अब भी अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। नियमित ट्रेनों की तुलना में इन ट्रेनों की हर श्रेणी का किराया ज्यादा होगा। किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। तत्काल कोटे से टिकट बुक भी नहीं हो सकेंगे। इन ट्रेनों में शुरू हुई टिकटों की बुकिग

- 08625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया कोशी एक्सप्रेस एक जनवरी 2022 तक

- 08626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक

- 08623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस तीन जनवरी 2022 तक

- 08624 हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक

- 02583 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक

- 02584 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस 31दिसंबर तक

- 02579 हटिया-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 30 दिसंबर तक

- 02580 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक

- 02585 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 27 दिसंबर तक

- 02586 आनंद विहार टर्मिनस- सांतरागाछी एक्सप्रेस 28 दिसंबर तक

- 08103 टाटा-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 29 दिसंबर तक

- 08104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक ---- आसनसोल-जसीडीह रूट की ट्रेनें

- 08181 टाटा-थावे एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक

- 08182 थावे-टाटा एक्सप्रेस दो जनवरी 2022 तक

- 08183 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर तक

- 08184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस एक जनवरी 2022 तक

chat bot
आपका साथी