SAIL: बीएसएल के निदेशक प्रभारी का होगा सेवा विस्तार, 31 दिसंबर तक रह सकते है राउरकेला स्टील के प्रभार में

SAIL राउरकेला इस्पात संयंत्र में नए निदेशक प्रभारी के चयन को लेकर अभी तक लोक उद्यम चयन समिति पीएसईबी द्वारा कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है जबकि यहां कार्यरत बीएसएल डीआई के अतिरिक्त प्रभार की सेवा इसी माह के अंत में समाप्त हो रही है।

By MritunjayEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:50 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:10 PM (IST)
SAIL: बीएसएल के निदेशक प्रभारी का होगा सेवा विस्तार, 31 दिसंबर तक रह सकते है राउरकेला स्टील के प्रभार में
बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंद्रु प्रकाश ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अमरेंद्रु प्रकाश के सेवा का विस्तार कर उन्हें राउरकेला स्टील प्लांट में दिसंबर माह तक डीआई डायरेक्टर इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस बाबत शीघ्र ही सेल मुख्यालय की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी। राउरकेला इस्पात संयंत्र में नए निदेशक प्रभारी के चयन को लेकर अभी तक लोक उद्यम चयन समिति पीएसईबी द्वारा कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है जबकि यहां कार्यरत बीएसएल डीआई के अतिरिक्त प्रभार की सेवा इसी माह के अंत में समाप्त हो रही है। ऐसे में नये अधिकारी के चयन तक अमरेंद्रु प्रकाश को अगले तीन माह यानी 31 दिसंबर तक राउरकेला इस्पात संयंत्र की जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया है।

उम्मीदवारों की सूची अगले माह तक होगा तैयार

राउरकेला स्टील प्लांट में नए निदेशक प्रभारी के चयन के लिए उम्मीदवारों के आवेदन का शॉट लिस्ट अगले माह तक तैयार कर लिया जाएगा। जहां पद की अर्हता रखने वाले कुल छह प्रबल दावेदार में से किसी एक को राउरकेला इस्पात संयंत्र में डायरेक्टर इंचार्ज बनाया जाएगा। इस पद के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक संकार्य अतनु भौमिक भी अपनी दावेदारी को पेश किये हुए है।

31 जुलाई को सेवानिवृत हो चुके सीईओ

बता दें कि राउरकेला के सीईओ दीपक चटराज बीते 31 जुलाई को अपने पद से रिटायर हो गए। जिसके बाद यहां सीईओ के बजाए निदेशक प्रभारी का पद सृजित कर दिया गया। इसलिए नये डीआई के चयन तक बीएसएल के निदेशक प्रभारी को बोकारो के साथ राउरकेला इस्पात संयंत्र की जिम्मेवारी भी सेल मुख्यालय की ओर से सौंपी गई है। आरएसपी में नए डीआई के चयन के साथ ही बीएसएल के निदेशक प्रभारी को वहां के अतिरिक्त कार्य-भार से मुक्त कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी