SAIL: यूरोपीय और एशियाई बाजारों में बढ़ी बोकारो स्टील की साख, तीन माह में 36842 टन एचआर क्वायल की हुई आपूर्ति

अप्रैल 2021 से जून 2021 के दौरान बोकारो स्टील प्लांट द्वारा इस ग्रेड के 36842 टन हॉट रोल्ड (एचआर) क्वायल का डिस्पैच यरोपीय बाजारों में किया जा चुका है। जुलाई महीने में स्विट्जरलैंड के लिए पहली बार एसएई 1006 ग्रेड के 2950 टन एचआर क्वायल डिस्पैच करने की तैयारी है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 07:38 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 07:38 AM (IST)
SAIL: यूरोपीय और एशियाई बाजारों में बढ़ी बोकारो स्टील की साख, तीन माह में 36842 टन एचआर क्वायल की हुई आपूर्ति
सेल का बोकारो स्टील प्लांट ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। इस्पात उत्पादों के लिए निर्यात के क्षेत्र में अहम् माने जाने वाले बाजारों में से एक यरोपीय बाजारों में बोकारो स्टील प्लांट अपने गुणवता युक्त उत्पादों को निर्यात कर अपनी साख बढ़ा रहा है. बीएसएल के प्राइम माइल्ड स्टील नॉन एलॉय हॉट रोल्ड कॉइल्स ऑफ यूरोपियन ग्रेड ईएन 10025-2 एस235 जेआर तथा 10025-2 एस275 जेआर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. इन ग्रेडों के इस्पात का उपयोग स्ट्रक्चर, वेल्डिंग स्ट्रक्चर, ब्रिज तथा भवनों के निर्माण आदि में किया जाता है।

पहली बार स्विट्जरलैंड में आपूर्ति की तैयारी

अप्रैल 2021 से जून 2021 के दौरान बोकारो स्टील प्लांट द्वारा इस ग्रेड के 36842 टन हॉट रोल्ड (एचआर) क्वायल का डिस्पैच यरोपीय बाजारों में किया जा चुका है। इधर, जुलाई महीने में स्विट्जरलैंड के लिए पहली बार एसएई 1006 ग्रेड के 2950 टन एचआर क्वायल जिसका उपयोग पाइप निर्माण में किया जाता है तथा ईएन 10025 ग्रेड के 11050 टन एचआर क्वायल डिस्पैच की जाएगी। इसके अलावा एशियन देशों में भी बीएसएल के उत्पादों की मांग बढ़ रही है. ग्रेड जेआईएसजी 3116 एसजी295 तथा ग्रेड जेआईएसजी 3101 एसएस400 के 1800 टन तथा 200 टन सिंगापुर के लिए जुलाई महीने में रवाना किए जाएंगे।

यूरोपीय बाजार के लिए सीई मार्क प्रमाणन जरूरी

उल्लेखनीय है कि देश में निर्मित इस्पात उत्पादों को यूरोप के बाज़ारों में बिक्री के लिए जरूरी सीई मार्क प्रमाणन लाइसेंस बोकारो स्टील प्लांट ने पहले ही प्राप्त कर ली है. इससे पहले मार्च महीने में पहली बार ईएन 10025-2 एस235 जेआर तथा 10025-2 एस275 जेआर ग्रेडों के एचआर क्वायल इटली डिस्पैच किये गए थे। वित्तीय वर्ष 2020-21 में बीएसएल ने कुल 332818 टन इस्पात का निर्यात किया था, जो 2019-20 की तुलना में 67 फीसद अधिक है

कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार योजना

बोकारो इस्पात संयंत्र सहित सेल के विभिन्न इकाई में बेहतर काम करने वाले संयंत्रकर्मियों के लिए प्रबंधन ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार योजना की शुरूआत की है। इसके लिए पद के हकदार कर्मियों को पुरस्कार के तौर पर नगद राशि दी जाएगी। यह राशि न्यूनतम 25 हजार रुपये से अधिकतम 75 हजार रुपये निर्धारित की गई है। आवेदकों के अंतिम चयन की घोषणा प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी आगामी 21 अगस्त 2021 को करेगी। सेल प्रबंधन कंपनी में लागत नियंत्रण के साथ उत्पादन-उत्पादक्ता की दिशा में बेहतर काम करने वाले कर्मियों विश्वकर्मा पुरस्कार देने की निर्णय ली है। जहां कुल तीन कैटेगरी के अनुसार कर्मियों को कुल 28 पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें ए कैटेगरी के कुल पांच कर्मियों को 75 हजार रुपये, बी कैटेगरी के आठ कर्मियों को 50 हजार तथा सी कैटेगरी के 15 कर्मियों को 25 हजार रुपये दिए जाने की योजना सेल प्रबंधन की है। कर्मियों काे यह राशि 31 दिसंबर 2020 तक उनके किये गए बेहतर कार्य के आधार पर दी जाएगी। जिनके नाम की अनुशंसा करने का अधिकार उनके संबंधित विभागाध्यक्ष को दिया गया है।

chat bot
आपका साथी