लो कर लो बात ! Bokaro Congress President खुद को समझ रहे एसपी-थानेदार, रोकेंगे कोयला-लोहे की चोरी

Bokaro Congress झारखंड के कांग्रेसी लोहा-कोयला चोरी रोकने का दंभ भरने लगे हैं। बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी को ही लीजिए। उन्होंने एलान किया है कि जहां कहीं भी लोहा-कोयले की चोरी हो रही है लोग उन्हें सूचित करें।

By MritunjayEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:20 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:49 PM (IST)
लो कर लो बात ! Bokaro Congress President खुद को समझ रहे एसपी-थानेदार, रोकेंगे कोयला-लोहे की चोरी
कोयला चोरी और बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, बोकारो। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने के बाद से राज्य के कांग्रेसी खुद को सत्ता संपन्न समझने लगे थे। इस मामले में अब बोकारो के कांग्रेसी कुछ ज्यादा ही अपने को अधिकार संपन्न समझने लगे हैं। आखिर क्यों न समझें। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी तो बोकारो के ही हैं। ऐसे में अब कांग्रेसी खुद को एसपी और थानेदार से कम नहीं समझ रहे हैं। लोहा-कोयला चोरी रोकने का दंभ भरने लगे हैं। बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी को ही लीजिए। उन्होंने एलान किया है कि जहां कहीं भी लोहा-कोयले की चोरी हो रही है, लोग उन्हें सूचित करें।

कांग्रेस अध्यक्ष ने एसपी को भी लिखा पत्र

बोकारो जिला कहीं भी अवैध रूप से कोयला की चोरी और लोहा की चोरी होते देखते हैं तो पक्की सूचना बोकारो जिला कांग्रेस कार्यालय को दें। संगठन इन अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारियों वह आवेदन देगी और इसकी सूचना राज्य सरकार को भी दिया जाएगा। यह कहना है जिले के कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी का। अंसारी ने पुलिस कप्तान को आवेदन देकर कहा है कि पूरे जिले में कोयला और लोहा की तस्करी बढ़ गई है लोहा और कोयला तस्कर अवैध धंधे को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए एकजुट हो रहे हैं । इन तस्करों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है , ताकि राज्य को आर्थिक क्षति और सरकार की बदनामी से बचाया जा सके। उन्होंने एसपी से लोहा और कोयला तस्करों के खिलाफ में कड़े कदम उठाने का आग्रह किया है। साथी अपने जिले भर के कार्यकर्ताओं से कहा है कि बोकारो जिले में पुन: एक बार अवैध कोयला तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। जो गिरोह पूर्व की सरकार के समय सक्रिय था आज फिर से धंधा के संचालन के लिए सक्रिय हो गया है।

सरकार लोहा-कोयले की चोरी रोकने के लिए कृतसंकल्प

अंसारी ने कहा है कि प्रदेश में झामुमो-कांग्रेस की सरकार अवैध धंधे पर लगाम लगाने के लिए कृत् संकल्पित है । इसलिए जिले भर के सभी प्रखंड अध्यक्ष से लेकर नीचे स्तर के कार्यकर्ता से अपील है कि जैसे ही अवैध कोयला और लोहा की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिले इसकी सूचना जिला कांग्रेस कार्यालय दें।

chat bot
आपका साथी