लॉकडाउन में 1550 लोगों को रक्तदाताओं ने बचाई जान

धनबाद धनबाद के रक्तदाताओं ने लॉकडाउन की अवधि में अबतक 1550 लोगों की जान बचाई है। इसमें 1354 पिछले वर्ष 2020 जबकि इस वर्ष (अप्रैल से जून 2021) 205 लोग शामिल हैं। कोरोना काल में गाइडलाइन के तहत सभी कैंप बंद करने पड़े थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:41 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:41 AM (IST)
लॉकडाउन में 1550 लोगों को रक्तदाताओं ने बचाई जान
लॉकडाउन में 1550 लोगों को रक्तदाताओं ने बचाई जान

धनबाद : धनबाद के रक्तदाताओं ने लॉकडाउन की अवधि में अबतक 1550 लोगों की जान बचाई है। इसमें 1354 पिछले वर्ष 2020, जबकि इस वर्ष (अप्रैल से जून 2021) 205 लोग शामिल हैं। कोरोना काल में गाइडलाइन के तहत सभी कैंप बंद करने पड़े थे। ऐसे में धनबाद के रक्तदानियों ने एसएनएमएमसीएच के ब्लड बैंक में आकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। यह आकड़े अस्पताल के ब्लड बैंक के हैं। वर्ष 2020 में एसएनएमएमसीएच में पांच हजार ब्लड डोनेशन किए गए। जबकि इस वर्ष 2021 में 32 कैंप लगाए जा चुके हैं। ब्लड बैंक से धनबाद भर की 72 संस्थाएं जुड़ी हुई हैं। अब रक्तदाताओं को मिलेगा आन लाइन प्रमाण पत्र : एसएनएमएमसीएच में ब्लड बैंक झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अंतर्गत चलता है। इस बार सोसाइटी से रक्तदाताओं को पहली बार ई-सर्टिफिकेट जारी करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रमाण पत्र 14 जून से शुरू किया जाएगा। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि ई-सर्टिफिकेट से रक्तदाताओं का उत्साहव‌र्द्धन होगा। अब एक क्लिक से घर बैठे रक्तदाता प्रमाण पत्र ले पाएंगे। प्रमाणपत्र किसी भी सरकारी ब्लड बैंक में मान्य होगा। आवेदन के लिए आधार नंबर, पैन आवश्यक होगा। इनके जज्बे को सलाम :

सीआइसीएफ जवानों ने दिखाई दिलेरी :

सीआइसीएफ जवान लॉकडाउन में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं। इसके साथ जैप, सीआइपीएफ, रेलवे की ओर से भी रक्तदान किया गया है। लोगों ने प्लाज्मा दान भी किया। इसके साथ आइआइटी आइएसएम के युवाओं ने भी रक्तदान किया है। ह्यूमिनिटी हेल्पिग हैंड : ह्यूमिनिटी हेल्पिग हैंड संस्था नियमित रक्तदान करते हैं। संस्था के अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल हैं। संस्था साथ ही प्रत्येक माह के दो तारीख को रक्तदान करती है।

उड़ान हौसलों की : लॉकडाउन में हौसलों उड़ान ने कई जरूरतमंदों को रक्तदान करके जान बचाई है। इसके संस्थापिका शालिनी खन्ना हैं।

बंगाली वेलफेयर कमेटी : रक्तदान में बंगाली वेलफेयर कमेटी ने कई लोगों को जान बचाई है। कई बार कैंप का आयोजन किया गया है।

वर्ष कुल रक्तदान शिविर

2017 9127 88

2018 12185 105

2019 15700 128

2020 5000 60

2021 1200 32 (दो जून तक)

chat bot
आपका साथी