ब्लाक दो क्षेत्र का जमुनिया वर्कशाप जलमग्न

संवाद सहयोगी बाघमारा दो दिनों से हो रही बारिश से ब्लाक दो क्षेत्र का जमुनिया वर्कशाप जलमग्न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:00 PM (IST)
ब्लाक दो क्षेत्र का जमुनिया वर्कशाप जलमग्न
ब्लाक दो क्षेत्र का जमुनिया वर्कशाप जलमग्न

संवाद सहयोगी, बाघमारा: दो दिनों से हो रही बारिश से ब्लाक दो क्षेत्र का जमुनिया वर्कशाप जलमग्न हो गया है। जिससे कई मशीनें व कलपुर्जे डूब गए हैं। शुक्रवार देर शाम से सुअरिया डैम का पानी वर्कशाप में प्रवेश करना शुरू हुआ, जो शनिवार सुबह तक वर्कशाप को जलमग्न कर दिया। करीब पांच से सात फिट तक पानी वर्कशाप में जमा हो गया है। जिसके कारण स्टोर, मेंटेनेंस रूम, मुख्य शेड,सहित अन्य जगहों पर पानी भर गया है। वर्कशाप में मशीनों के मेंटेनेंस का कार्य ठप है। कर्मचारी तथा अधिकारी इधर उधर बैठ रहे है। पूर्व के वर्षों में भी बारिश के समय सुअरिया डैम से पानी कई बार वर्कशाप जलमग्नन हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन ने वर्कशाप में पानी के प्रवेश को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। पानी से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि प्रबंधन नुकसान की बात से इंकार कर रही है। इधर सुबह में मेंटेनेंस के लिए वर्कशाप में आई कई मशीनों को आरआर वर्कशाप भेज दिया गया। वर्कशाप के समीप माटीगढ़ सेक्टर तीन स्थित बीसीसीएल के आवासों में भी पानी भर गया है। आवासों के समीप खटाल भी जलमन्ग हो गए हैं। हालांकि रात में पानी बढ़ता देख खटाल के लोग पशुओं को सुरक्षित स्थानों में ले गए, जिससे उनको ज्यादा नुकसान नही उठाना पड़ा है।

-------------------

देर रात पानी भरना शुरू हुआ। जो मशीनें डूबी है वे ब्रेक डाउन व स्क्रैप है। ज्यादा नुकसान नही पहुंचा है। पानी निकासी का प्रयास किया जा रहा है।

केके सिंह, पीओ, बीओसीपी माइंस

chat bot
आपका साथी