ये क्‍या हो रहा ! 65 का भाव और बाजार में 80 रुपये दर्जन बिक रहा अंडा Dhanbad News

कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। लोग घरों में अंडा का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में अंडा की खपत बढ़ी हुई है। अंडा की अधिक मांग को देखते हुए धनबाद के बाजार में निर्धारित दर से 15 रुपये अधिक दर पर अंडा बेचा जा रहा है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:20 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:28 AM (IST)
ये क्‍या हो रहा ! 65 का भाव और  बाजार में 80 रुपये दर्जन बिक रहा अंडा Dhanbad News
कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। लोग घरों में अंडा का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन : कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है। लोग घरों में अंडा का भरपूर उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में अंडा की खपत बढ़ी हुई है। अंडा की अधिक मांग को देखते हुए धनबाद के बाजार में निर्धारित दर से 15 रुपये अधिक दर पर अंडा बेचा जा रहा है। यह हाल हीरापुर, स्टीलगेट, पुराना बाजार का है।

हीरापुर में ही अलग-अलग रेट : बात हीरापुर हटिया की करें तो अंडा का अलग-अलग रेट यहीं देखने को मिल रहा है। हटिया रोड पर ही लगने वाले अंडा दुकान में प्रति दर्जन अंडा की कीमत 80 रुपये है, जबकि अंदर बाजार जाने पर यहां 72 रुपये की दर पर अंडा बिक रहा है।

पुलिस लाइन और स्टील गेट में 75 रुपये से लेकर 80 रुपये तक प्रति दर्जन अंडा बेचा जा रहा है। पुराना बाजार में भी अंडा का अलग-अलग रेट देखने को मिला है।

आम बाजार में भी मनामानी कीमत : अंडा के दरों को नियंत्रित करने के लिए नेशनल एग कोर्डिनेशन कमेटी बनायी गई है। यह कमेटी प्रतिदिन अंडा की दरों को जारी करती है। बीते 10 में अंडा की कीमतों में 14.88 रुपये का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को इसकी कीमत 65 रुपये दर्जन रहीं। जबकि धनबाद के बाजार में यह 80 रुपये तक बिक रहा है। अंडा कारोबारी आशिफ बताते हैं कि थोक से खुदरा और फिर सड़क पर ठेला लगाकर जहां अंडा बिकता हैं वहां इसकी कीमतों में से से पांच रूपये तक का अंतर आता है। यदि कोई 15 रुपये तक अधिक ले रहा है तो यह पूरी तरह से गलत है।


दस दिनों में अंडा की कीमतें रूपये प्रति दर्जन में :

14 मई - 64.68

13 मई - 63

12 मई - 63

11 मई - 61.8

10 मई - 60.12

09 मई - 56.16

08 मई - 52.68

07 मई - 50.4

06 मई - 50.4

05 मई - 49.8

04 मई - 49.8

chat bot
आपका साथी