भाजपा सरकार कोयला उद्योग का कर रहा निजीकरण : माकपा

संस तिसरा माकपा गोलकडीह शाखा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुधवार को एसके बक्शी नगर गोल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:47 PM (IST)
भाजपा सरकार कोयला उद्योग का कर रहा निजीकरण : माकपा
भाजपा सरकार कोयला उद्योग का कर रहा निजीकरण : माकपा

संस, तिसरा : माकपा गोलकडीह शाखा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुधवार को एसके बक्शी नगर गोलकडीह में हुआ। अध्यक्षता रोहन भुइयां ने की। शहीद वेदी पर माल्यार्पण से सम्मेलन की शुरुआत हुई। झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिव बालक पासवान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करने की साजिश कर रही है। पूंजीपतियों को सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे हैं। सचिव तुलसी रवानी ने तीन वर्षों की रिपोर्ट पेश की। सुरेश भुइयां को शाखा का नया सचिव चुना गया। कई मांगों को लेकर आंदोलन करने का प्रस्ताव पारित किए गए। मौके पर रोहन भुइयां, राजेश भुइयां, भगवानदास रवानी, जितेंद्र राम आदि थे।

--------------------- विस्थापितों और रैयतों को अधिकार पाने के लिए संघर्ष करना होगा : मथुरा

फोटो संख्या : 28 जेएचआर 01

संस, सिदरी : जहां कहीं भी लोगों का विस्थापन हुआ है। विस्थापितों व रैयतों के साथ न्याय नहीं हुआ है। उक्त बातें बुधवार को विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सेल के टासरा प्रोजेक्ट के रैयतों की ओर से आर्य समाज मंदिर परिसर में आयोजित सभा में कही। कहा कि बीसीसीएल, सेल, एफसीआइ, एमपीएल जहां कहीं भी विस्थापन हुआ है। न्याय के लिए विस्थापित आज भी दर-दर भटक रहे हैं। कहा कि उद्योग लगाने के लिए जितनी जमीन की जरूरत होती है, उससे ज्यादा जमीन अधिग्रहण किया जाता है। ज्यादा अधिग्रहित जमीन दूसरों को दे दिया जाता है। यह गलत है। आज के समय में आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। मजदूरों को न्यूनतम 30 हजार रुपये वेतन मिलना चाहिए। विस्थापितों और रैयतों को अधिकार पाने के लिए संघर्ष को जरूरी बताया। कहा कि उनकी लड़ाई में हम साथ रहेंगे। अध्यक्षता मलय महतो व संचालन परमेश्वर मंडल ने किया। सभा में अशोक मंडल, सपन बनर्जी, पवन महतो, परमेश्वर मंडल, मलय महतो, चंडीचरण देव, बसीर अहमद ने भी विचार रखे।

chat bot
आपका साथी