भाजपा ने पाथरडीह में वाहन चालकों के बीच बांटे मास्क

संस चासनाला सेवा सप्ताह के अवसर पर भाजपा जोड़ापोखर मंडल की ओर से रविवार की शाम पाथर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:52 PM (IST)
भाजपा ने पाथरडीह में वाहन चालकों के बीच बांटे मास्क
भाजपा ने पाथरडीह में वाहन चालकों के बीच बांटे मास्क

संस, चासनाला : सेवा सप्ताह के अवसर पर भाजपा जोड़ापोखर मंडल की ओर से रविवार की शाम पाथरडीह ट्रैकर स्टैंड के पास राहगीरों के बीच कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। बाइक, ठेला, ऑटो, कार, ट्रक, हाइवा व अन्य वाहनों से गुजर रहे करीब दो सौ लोगों के बीच मास्क बांटे गए। साथ ही लोगों से मास्क जरूर पहनने का आग्रह किया गया। मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि मास्क मेरा व आपका सुरक्षा कवच है। मास्क पहनकर ही हम कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर उमेश यादव, प्रवीण महतो, शंकर घोष, सोनू ओझा, श्रवण गोराई, शिवांश श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, संजय रवानी, विकास सिंह आदि थे।

-------------------

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भैरवनाथ मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

संस, कालूबथान : भारतीय जनता पार्टी ने कलियासोल प्रखंड के सुसुनलिया पंचायत स्थित काटांपाथर भैरवनाथ मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया। मंडल अध्यक्ष गोपाल भारती की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा मंदिर परिसर में पड़ा सूखा पत्ता एवं अन्य वस्तुओं को साफ किया। स्वच्छता अभियान में कार्यक्रम प्रभारी सह धनबाद ग्रामीण मीडिया प्रभारी सुरजीतचंद्र मंडल, महामंत्री जानकी दे, जीतू गोपाल दास, रामदुलाल गोस्वामी, गणेश गोराई, श्यामल दां, अरुण गोराई, रंजन मोदक, धरनी मोदक, सुभाष राय, श्यामसुंदर राय, शिकारी सिंह, आदि शामिल हुए।

----------------

रांगामाटी में जयंती पर सिदो-कान्हो को दी गई श्रद्धांजलि

संस, सिदरी : रांगामाटी स्थित सिद्धो -कान्हो मैदान में रविवार को भाजपा के लोगों ने दोनों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जयंती कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सह भाजपा नेता दिनेश सिंह ने कहा कि संथाल के इन दो सपूतों ने अंग्रेजी शासन को चुनौती देकर पहाड़ी युद्ध में छक्के छुड़ा दिए थे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर नुनूलाल टुडू, लोगेन हेंब्रम, चंदेश्वर सिंह, सुशील सिंह, कामेश्वर सिंह, ललन प्रसाद, ब्रजेश सिंह, मंटू दूबे, राजेंद्र टुडू, राज टुडू, प्रशांत बाउरी आदि थे।

chat bot
आपका साथी