BIT के छात्र को नींद में चलने की बीमारी, छात्रावास के तीसरे माले से गिरकर पहुंचा पीएमसीएच Dhanbad News

सूचना मिलते ही रात तीन बजे वे BIT के निदेशक डॉ. डीके सिंह के पीएमसीएच पहुंचे। साथ में वीआइटी के चीफ वार्डन डॉ. पंकज राय भी थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:23 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:23 AM (IST)
BIT के छात्र को नींद में चलने की बीमारी, छात्रावास के तीसरे माले से गिरकर पहुंचा पीएमसीएच Dhanbad News
BIT के छात्र को नींद में चलने की बीमारी, छात्रावास के तीसरे माले से गिरकर पहुंचा पीएमसीएच Dhanbad News

सिंदरी, जेएनएन। यह बीमारी सुनकर कोई भी चकित होगा। बीमारी ही ऐसी है। रात के समय नींद में सोते समय चलने की बीमारी। इस बीमारी से ग्रसित है बिरसा प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT), सिंदरी में द्वितीय वर्ष का छात्र अंकुश शर्मा। इसी बीमारी के कारण अंकुश सोमवार की रात नींद में चलने लगा और छात्रावस के तीसरे माले से गिर पड़ा। संयोग से अंकुश की जान नहीं गई। सिर्फ हाथ की हट्टी ही टूटी है।

वीआईटी सिंदरी के द्वितीय वर्ष का अंकुश सोमवार की रात लगभग दो बजे अपने छात्रावास संख्या 26 के तीन माले की छत से गिर गया। अंकुश को उसके साथियों ने 108 की मदद से एंबुलेंस बुलवाकर पीएमसीएच धनबाद में ले जाकर भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही रात तीन बजे वे BIT के निदेशक डॉ. डीके सिंह के पीएमसीएच पहुंचे। साथ में वीआइटी के चीफ वार्डन डॉ. पंकज राय भी थे। पंकज राय ने बताया कि दुर्घटना के संबंध में पूछने पर अंकुश ने कहा कि उसे नींद में चलने की बीमारी है। इसी कारण वह नींद में ही उठकर चलने लगा। नींद में चलते समय छत से गिर गया।

Birsa Institute of Technology (BIT) सिंदरी के छात्र द्वारा अपनी बीमारी बताए जाने के बाद पीएमसीएच के डॉक्टर भी चकित हैं। वे अंकुश का इलाज के साथ ही उसकी बीमारी की स्टडी भी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी