जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से दो लाख लूट भागे बाइक सवार अपराधी

संस जामाडोबा जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग महिलाओं से बाइक सवार अपराधी डेढ़ लाख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:06 PM (IST)
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से दो लाख लूट भागे बाइक सवार अपराधी
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं से दो लाख लूट भागे बाइक सवार अपराधी

संस, जामाडोबा : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग महिलाओं से बाइक सवार अपराधी डेढ़ लाख रुपये लूटकर दिनदहाड़े भाग गए। फुसबंगला मछली पट्टी में मछली खरीद रही जामाडोबा डुमरी चार नंबर निवासी महिला सुरजीत कौर के पास से एक लाख रुपये बाइक सवार अपराधी दोपहर में लेकर भाग गए। वृद्ध महिला सुरजीत ने जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है।

दूसरी घटना में डिगवाडीह सब्जी बाजार में दो बजे जोड़ापोखर रायल स्कूल के निकट रहने वाले ठेका मजदूर संजीत मंडल की पत्नी चंपा मंडल से 50 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिए। चंपा ने जोड़ापोखर थाना पुलिस को बताया कि घर की मरम्मत करने के लिए डिगवाडीह स्टेट बैंक आफ इंडिया से पैसे निकाल कर आटो से घर जा रहे थे। डिगवाडीह सब्जी बाजार पहुंचे आटो धीरे होते ही दो बाइक सवार अपराधी थैला में रखे रुपये छीनने लगे। इस दौरान वह गिरकर घायल भी हो गई। मौका पाकर अपराधी भाग गए। जोडापोखर पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है। महिला सुरजीत ने बताया कि उनके पति स्व लक्खा सिंह का देहांत तीन माह पूर्व हुआ था। वे बीसीसीएल लोदना एरिया के अवकाश प्राप्त कर्मी थे। बुधवार को 12 बजे बैंक आफ इंडिया से एक लाख रुपये की निकासी की थी। साथ में पुत्र बीरू सिंह, पोती प्रीति कौर भी थी। रुपये लूटकर अपराधी झरिया की और भाग गए। जोडापोखर थाना पुलिस बैंकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है।

chat bot
आपका साथी