Indian Railways IRCTC: 1 जनवरी तक चलेगी ओडिशा संपर्क क्रांति, 20 जोड़ी ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के निर्णय लिए हैं। अब ट्रेनें में 1 जनवरी तक चलती रहेंगी। पहले रेलवे ने 30 नवंबर तक इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। रेल परिचालन को लेकर यात्री संशय में थे।

By MritunjayEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:21 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:21 AM (IST)
Indian Railways IRCTC: 1 जनवरी तक चलेगी ओडिशा संपर्क क्रांति, 20 जोड़ी ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने पुराने रूट पर चलेगी।

धनबाद, जेएनएन। 30 नवंबर के बाद स्पेशल ट्रेनों के बंद होने की संभावना से चिंतित यात्रियों को रेलवे ने राहत दे दी है। रेलवे ने एक जनवरी तक उन ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का एलान कर दिया है। पूर्व तटीय रेलवे ने 20 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाये हैं। इनमें गोमो होकर चलने वाली आनंदविहार-भुवनेश्वर ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी शामिल है। संपर्क क्रांति भुवनेश्वर से हर बुधवार और रविवार को 30 दिसंबर तक तथा आनंदविहार से मंगलवार व शुक्रवार को एक जनवरी तक चलेगी।

रेलवे ने जिन 20 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के निर्णय लिए हैं उनमें ओडिशा से पटना, जयनगर समेत देश के कई शहरों के लिए ट्रेन चलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने आद्रा होकर चलने वाली भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को पहले की तरह चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन अपने पुराने मार्ग और टाइम टेबल के अनुसार चलेगी। भुवनेश्वर से दो दिसंबर और नई दिल्ली से चार दिसंबर से यह व्यवस्था प्रभावी होगी। 02825 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हर बुधवार व रविवार तथा 02826 नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस प्रति सोमवार व शुक्रवार को चलेगी।

इससे पहले पूर्व रेलवे ने भी सात ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की घोषणा बुधवार को ही कर दी थी। पूर्व मध्य रेल ने भी बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। हालांकि झारखंड की ट्रेनों को लेकर अब तक राज्य सरकार या रेलवे की ओर से स्थिति स्पष्ट नहीं किया गया है। गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, हटिया पूर्णिया कोर्ट , हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, हटिया-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को 30 नवंबर तक ही चलाने की अनुमति मिली थी। 30 के बाद ट्रेनें चलेंगी या बंद हो जाएगी,  इस पर फैसला अभी बाकी है।

chat bot
आपका साथी