14 वर्ष में भी नहीं हो सका भेलाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

तरुण कांति घोष सिजुआ ग्रामीणों को इलाज की समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भेलाटा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:30 PM (IST)
14 वर्ष में भी नहीं हो सका भेलाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन
14 वर्ष में भी नहीं हो सका भेलाटांड़ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन

तरुण कांति घोष, सिजुआ: ग्रामीणों को इलाज की समूचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भेलाटांड़ में पांच लाख रुपये की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया गया। चौदह वर्ष बीत गए, लेकिन यहां न चिकित्सक की पदस्थापना हुई और न दवा ही उपलब्ध कराई गई। आश्चर्य की बात यह है कि अब तक केंद्र का उद्घाटन तक नहीं हुआ। इस पर न तो सरकार का ध्यान है और न ही किसी जनप्रतिनिधि का। इसका खमियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। वर्ष 2005-06 में जिला योजना मद से चार लाख 79 हजार रुपया खर्च कर केंद्र का निर्माण हुआ था। देखरेख के अभाव में केंद्र परिसर में जंगली पौधे व झाड़ उग गए हैं। भवन जर्जर हो गया है। निर्माण के समय यह केंद्र भेलाटांड़ पंचायत के अधीन था। फिलहाल यह नगर निगम के वार्ड संख्या छह के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों को इलाज के लिए एक किलोमीटर दूर टाटा सिजुआ 12 नंबर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि तंत्र और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण केंद्र की ऐसी दुर्दशा है। इसे चालू कराने के लिए किसी ने कोई पहल नहीं की। परिणामस्वरूप लाखों रुपये खर्च के बावजूद स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।

-----------------------

केंद्र खुलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात हुई थी। निगम की बैठक में मुद्दे को उठाया था ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके, लेकिन अभी तक किसी तरह का कदम नहीं उठाया गया है।

--- धर्मेंद्र महतो, निवर्तमान पार्षद, वार्ड छह।

chat bot
आपका साथी