Dhanbad: बामपंथी मोर्चा धनबाद, 27 सितंबर को भारत बंद में करेंगे समर्थन, बनाई गई रणनीति

मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी 3 कृषि कानून देश की राष्ट्रीय संपदा को कार्पोरेट घरानों को हवाले करने बढ़ती मंहगाई और मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड लागू किए जाने के खिलाफ 27 सितंबर के भारत बंद को धनबाद में सफल बनाने का निर्णय लिया गया है।

By Atul SinghEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 05:03 PM (IST)
Dhanbad: बामपंथी मोर्चा धनबाद, 27 सितंबर को भारत बंद में करेंगे समर्थन, बनाई गई रणनीति
27 सितंबर के भारत बंद को धनबाद में सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जासं, धनबादः  सीपीआई, भाकपा व सीपीआइएम की संयुक्त बैठक माकपा जिला कार्यालय बीटीआर भवन प्रेमचंद नगर धनबाद में सोमवार को की गई।जिसकी अध्यक्षता माले नेता नकुलदेव सिंह ने की। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर  आम सभा का आयोजन क‍िया गया। मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी 3 कृषि कानून, देश की राष्ट्रीय संपदा को कार्पोरेट घरानों को हवाले करने, बढ़ती मंहगाई और मजदूर विरोधी 4 श्रम कोड लागू किए जाने के खिलाफ 27 सितंबर के भारत बंद को धनबाद में सफल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वामदलों ने देश के 19 राजनीतिक पार्टियों द्वारा जनता के ज्वलंत मुद्दों पर 11 सूत्री मांगों को लेकर देशव्यापी अभियान को धनबाद में जमीन पर लागू किए जाने का भी फैसला लिया है। वामदलों ने अपनी तमाम जिला के नेतृत्वकारी साथियों से अपील किया है कि उक्त दोनों कार्यक्रमों को सफल करने के लिए जिला भर में संयुक्त बैठक आयोजित कर सघन प्रचार अभियान चलाएंं। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 25 सितंबर को माइक से प्रचार, 26 सितंबर को मशाल जुलूस और 27 सितंबर को भारत बंद के दिन धनबाद जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाली जाएगी। बैठक में सीपीआईएम से सुरेश प्रसाद गुप्ता, सपन माजी, देवाशीष वैद्य, राणा चट्टराज, फिरोज रजा, कार्तिक प्रसाद आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी