Bermo ByElection 2020: वाहनों की जांच के दौरान कार से 16 लाख 25 हजार रुपये बरामद, पूछताछ करने पर नहीं मिला स्पष्ट जवाब

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच के दौरान बेरमो थाना कि पुलिस ने कार से 16 लाख 25 हजार रुपये बरामद किया है। पूछताछ करने पर स्पष्ट जवाब नहीं मिलने के कारण पुलिस ने रुपये से भरा बैग जब्त कर लिया।

By Sagar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:56 PM (IST)
Bermo ByElection 2020: वाहनों की जांच के दौरान कार से 16 लाख 25 हजार रुपये बरामद, पूछताछ करने पर नहीं मिला स्पष्ट जवाब
बेरमो थाना में पैसे की गिनती करते अधिकारी।

बेरमो, जेएनएन। बेरमो विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच के दौरान बेरमो थाना कि पुलिस ने कार से 16 लाख 25 हजार रुपये बरामद किया है। बेरमो थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि फुसरो के हिंदुस्तान पुल के पास वाहन जांच अभियान के क्रम में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट पिंटू कुमार के नेतृत्व में जैनामोड़ निवासी अमित महतो के कार से बैग जब्त किया गया, जिसमें 16 लाख 25 हजार रुपये थे। पूछताछ करने पर स्पष्ट जवाब नहीं मिलने के कारण पुलिस ने रुपये से भरा बैग जब्त कर लिया। शैलेश कुमार चौहान ने बताया कि पूछने पर अमित चौहान ने बताया कि वह शालीमार हैचरी लिमिटेड का पैसा है जिसे वह फुसरो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने जा रहा था। जांच अभियान में देवेश कुमार, महेश हांसदा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी