सुकूडीह गांव में बीडीओ, सीओ, पुलिस अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

गोमो बाजार कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद घुनघुसा पंचायत के सुकूडीह में क‌र्फ्यू के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:18 AM (IST)
सुकूडीह गांव में बीडीओ, सीओ, पुलिस अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात
सुकूडीह गांव में बीडीओ, सीओ, पुलिस अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

गोमो बाजार: कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने के बाद घुनघुसा पंचायत के सुकूडीह में क‌र्फ्यू के दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया। उपायुक्त के आदेश के बाद तोपचांची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर 141 लोगों की थर्मल स्क्रीनिग की। क‌र्फ्यू के बाद गांव में पुलिस ने कंट्रोल रुम बनाया है। आवश्यक वस्तुओं की सुविधा के लिए गांव के ही 14 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। क‌र्फ्यू का जायजा लेने तोपचांची बीडीओ केके बेसरा, सीओ विकास कुमार त्रिवेदी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी जयंत कुमार, हरिहरपुर थानेदार अंगनू भगत, रघुनाथ मिज, मुखिया पति श्रीकांत मंडल पहुंचे। गांव के 500 मीटर की क्षेत्र को कंटेंटमेंट घोषित कर उसे बांस-बल्ली लगाकर आने जाने वालों पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। सीओ ने कंट्रोल रुम में तैनात हरिहरपुर पुलिस अधिकारियों को बाहर आने-जाने वालों पर सख्त नजर रखने की बात कही। बाहर जाने के लिए सीओ व बीडीओ का आदेश लेना जरुरी है। गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुकूडीह आदिवासी टोला के कई लोगों ने मनरेगा में काम को छोड़ दिया है। गांव के ही दुर्गा देवी ने बताया कि गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरा गांव भयभीत है। इसे लेकर अपने पुत्र उपेंद्र हांसदा को मनरेगा में काम करने से तत्काल मना कर दिया है।

chat bot
आपका साथी