बीसीकेयू ने किया मशीनों को सैनिटाइज कराने की मांग

संस तेतुलमारी केसलपुर स्थित बीसीकेयू कार्यालय में शनिवार को हुई समर्थकों की बैठक में मश्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:12 PM (IST)
बीसीकेयू ने किया मशीनों को सैनिटाइज कराने की मांग
बीसीकेयू ने किया मशीनों को सैनिटाइज कराने की मांग

संस, तेतुलमारी: केसलपुर स्थित बीसीकेयू कार्यालय में शनिवार को हुई समर्थकों की बैठक में मशीनों को सैनिटाइज कराने तथा कर्मियों के बीच मास्क, सैनिटाइजर का वितरण कराने की मांग को लेकर शीघ्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। केंद्रीय सचिव हलधर महतो ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप चरम सीमा है ऐसे में कतरास क्षेत्र के अलावा कोलियरी के प्रबंधन कर्मियों की जान जोखिम में डाल कर काम करा रही है। मशीनों को सैनिटाइज कराने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। सिर्फ उत्पादन पर लगे हुए हैं। कर्मियों के चेहरे पर मास्क तक भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। प्रबंधन शीघ्र कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर दे तथा मशीनों को सैनिटाइज कराए। अगर हमारी मांगों की अनदेखी की गई तो यूनियन आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोयले का उत्पादन में कतरास क्षेत्र अन्य क्षेत्र से अव्वल है। हमारा मजदूर समय से पूर्व उत्पादन लक्ष्य को भी पूरा करता है। प्रबंधन ऐसे मेहनतकश मजदूरों को पुरस्कृत करने के बदले नजरअंदाज कर रहे हैं।

मौके पर ठाकुर महतो, सुनील महतो, लोगन मोदक, सरयू रजक, सुभाष चौरसिया, रामप्रवेश भुइयां, अनादि बाउरी, शंकर पासवान, शत्रुघ्न पासवान, रोबिन महतो, सागर महतो, दिलीप महतो आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी