Coal India: वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कोल डिस्पैच में बीसीसीएल नंबर-वन, कोरोना के बावजूद 101.3 फीसद हुआ परिवहन

कोल इंडिया ने इस वर्ष सिर्फ जून महीने में 51.3 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच किया है। जबकि पिछले वर्ष जून महीने में यह 41.7 फीसद था। कुल ग्रोथ 23.0 फीसद का है। अनुषंगी कंपनियों की बात करें तो बीसीसीएल का ग्रोथ रेट सर्वाधिक है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 01:38 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 01:38 PM (IST)
Coal India: वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कोल डिस्पैच में बीसीसीएल नंबर-वन, कोरोना के बावजूद 101.3 फीसद हुआ परिवहन
रेल से बड़े पैमाने पर होता कोयले का डिस्पैच ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। पिछले वित्तीय वर्ष के उत्पादन की बदौलत इस वर्ष कोल इंडिया ने डिस्पैच के मामले में काफी बढ़त बना रखी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले वर्ष की पहली तिमाही के बाद के आंकड़ों से तुलना करें तो कंपनी फिलहाल 32.7 फीसद ग्रोथ पर चल रही है। अनुषंगी कंपनियों की बात करें तो बीसीसीएल का ग्रोथ रेट सर्वाधिक है। जून महीने में कंपनी का डिस्पैच ग्रोथ रेट 63.6 फीसद है तो पहली तिमाही के आंकड़ों में 101.3 फीसद। यह कोल इंडिया की सभी कंपनियों में सर्वाधिक ग्रोथ रेट है। अन्य अनुषंगी कंपनियां भी पिछले वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कोल डिस्पैच के मामले में काफी अच्छी स्थिति में है।

कोल इंडिया ने इस वर्ष सिर्फ जून महीने में 51.3 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच किया है। जबकि पिछले वर्ष जून महीने में यह 41.7 फीसद था। कुल ग्रोथ 23.0 फीसद का है। वहीं वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की बात करें तो कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 120.8 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच किया था जबकि इस वर्ष 160.3 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच किया गया है। ग्रोथ 32.7 फीसद का है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की स्थिति इस मामले में सबसे बेहतर है। कंपनी ने पिछले जून में 1.5 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच किया था जबकि इस जून में यह 2.5 मिलियन टन रहा। कंपनी का ग्रोथ रेट पिछले जून के मुकाबले 63.6 फीसद रहा। वहीं तिमाही की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 3.8 मिलियन टन कोयला का डिस्पैच किया गया था जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में यह दर बढ़कर 7.6 मिलियन टन हो गया है। ग्रोथ रेट 101.3 फीसद है।

     कंपनियां व उनका डिस्पैच ग्रोथ रेट कंपनी ग्रोथ रेट (जून) ग्रोथ रेट (पहली तिमाही) ईसीएल 0.3 फीसद 8.3 फीसद बीसीसीएल 63.6 101.3 सीसीएल 25.0 63.8 एनसीएल 18.3 22.5 डब्ल्यूसीएल 37.7 73.3 एसईसीएल 23.0 29.9 एमसीएल 13.2 20.1

chat bot
आपका साथी