ठेका कर्मियों को नहीं मिल रहा एचपीएस वेजज, टीम को मिली गई गड़बड़ी

धनबाद कोल इंडिया में कार्यरत करीब 78 हजार ठेका श्रमिकों को हाई पावर द्वारा तय की गई सुविधा नहीं मिल रही है। ठेका कर्मियों के वेज एवं सामाजिक सुरक्षा के कार्यान्वयन समिति की निगरानी के आलोक में गठित कोल इंडिया की उच्च स्तरीय संयुक्त समिति का दो दिवसीय एनसीएल दौरा शुक्रवार को समाप्त हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:07 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:07 PM (IST)
ठेका कर्मियों को नहीं मिल रहा एचपीएस वेजज, टीम को मिली गई गड़बड़ी
ठेका कर्मियों को नहीं मिल रहा एचपीएस वेजज, टीम को मिली गई गड़बड़ी

जागरण संवाददाता, धनबाद : कोल इंडिया में कार्यरत करीब 78 हजार ठेका श्रमिकों को हाई पावर द्वारा तय की गई सुविधा नहीं मिल रही है। ठेका कर्मियों के वेज एवं सामाजिक सुरक्षा के कार्यान्वयन समिति की निगरानी के आलोक में गठित कोल इंडिया की उच्च स्तरीय संयुक्त समिति का दो दिवसीय एनसीएल दौरा शुक्रवार को समाप्त हो गया। समिति ने निगाही स्थित ठेका मजदूर शिविर का भ्रमण कर ठेका कर्मियों की सुविधाओं एवं सामाजिक सुरक्षा का जायजा लिया। समिति सदस्यों ने विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श कर संरचनात्मक सुझाव दिए। समिति ने निगाही परियोजना के व्यू प्वाइंट से खदान का जायजा भी लिया। समिति के सदस्य एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने बताया कि ठेका कर्मियों को कागज पर ही सुविधा मिल रही है। बैंक भुगतान केवल दिखावा है। हेल्थ कार्ड तक नहीं दिया जा रहा है। सीएमपीएफ में अकाउंट नहीं है। ईपीएफ में अकाउंट खुलवा दिया गया जो गलत है। कई तरह की गड़बड़ी मिली है। इस पर समिति ने अपना सुझाव दिया है। बीसीसीएल, ईसीएल, सीसीएल में स्थिति सबसे खराब है। सितबर में अगली बैठक होगी। दबैठक की अध्यक्षता बीसीसीएल डीपी व समिति के चेयरमैन पीवीकेआरएम राव ने की। एके सक्सेना, महाप्रबंधक, एसईसीएल, जे. मजूमदार, मुख्य प्रबंधक, सीआइएल, बीएमएस सुधीर घुरडे, एचएमएस नाथूलाल पांडेय, एटक के रामेंद्र कुमा, सीटू के डीडी रामानंदन, कोल इंडिया अजय चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक), एनसीएल चा‌र्ल्स जास्टर एवं संबंधित क्षेत्रों के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी