धनबाद के विकास के लिए बीसीसीएल को सहयोग करना जरुरी : सीएमडी

अलकडीहा धनबाद का अस्तित्व बीसीसीएल से जुड़ा है। यहां का सर्वागीण विकास के लिए लोगों को बीसीसीएल को विश्वास के साथ सहयोग करना होगा तभी हम टर्न अराउंड प्लान को सफलतापूर्वक लागू करने में कामयाब हो सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:53 PM (IST)
धनबाद के विकास के लिए बीसीसीएल को सहयोग करना जरुरी : सीएमडी
धनबाद के विकास के लिए बीसीसीएल को सहयोग करना जरुरी : सीएमडी

अलकडीहा : धनबाद का अस्तित्व बीसीसीएल से जुड़ा है। यहां का सर्वागीण विकास के लिए लोगों को बीसीसीएल को विश्वास के साथ सहयोग करना होगा, तभी हम टर्न अराउंड प्लान को सफलतापूर्वक लागू करने में कामयाब हो सकते हैं। उक्त बातें मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने जियलगोरा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करने के बाद कही। कहा कि बीसीसीएल के उत्थान के लिए अधिकारियों को मिलकर कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त कर डिस्पैच करना होगा। इसके लिए कोयलांचल वासियों, जनप्रतिनिधियों, यूनियन नेताओं व भूस्वामियों को बीसीसीएल के साथ मिलकर एक दूसरे को सहयोग करने कि जरूरत है। कहा कि ग्रीवांस सेल कि स्थापना, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कौशल विकास केंद्र, नेताजी सुभाष मेडिटेशन केंद्र, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा, खेल एकादमी, तकनीकी प्रशिक्षण योजना, भू संपदा सहायता केंद्र, स्नेह परोपकार सेवा केंद्र आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं को शुरू किया है। कहा कि पूरे भारत में बीसीसीएल में ही सर्वश्रेठ गुणवत्ता वाला कोयला का भंडार है, जो टर्न अराउंड प्लान का मुख्य बिदु है। योजना के तहत आनेवाले दिनों में अकेले लोदना क्षेत्र 20 मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन करेगा। यह कंपनी के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ध्वजारोहण के पूर्व सीएमडी ने सीआइएसएफ के डीआइजी पी रमण के साथ परेड की सलामी ली। स्टेडियम में सीआइएसएफ व कोल कर्मियों की टीमों ने अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में कोयला उत्पादन, घरों में कुकिग के दौरान अग्नि विस्फोट होने पर तत्काल बचाव आदि पर प्रदर्शनी लगाई। मौके पर बीसीसीएल के अधिकारी राकेश कुमार, केआर मल्लिकार्जुन राव, चंचल गोस्वामी, एस दत्ता, कुमार अनिमेष, आहुति स्वाइन, जीडी निगम, पीके मिश्रा, डीके भगत, पंकज कुमार अमित कुमार, एसके सांडियाल, ज्ञानेश्वर, सलाहकार समिति के संजीत सिंह, शिवजी सिंह, बिहारीलाल चौहान, मो. सलाउद्दीन अंसारी, मुनीलाल राम आदि थे।

chat bot
आपका साथी