धनसार से मैनुअल लोडिग जल्द शुरू करवाए बीसीसीएल

संवाद सहयोगी केंदुआ मजदूरों की समस्याओं को लेकर विधायक राज सिन्हा सोमवार को कुसुंडा जीएम वीके गोयल से वार्ता की। विधायक ने इस दौरान जीएम के समक्ष पिछले चार वर्षो से बंद धनसार कोल डंप को चालू करने का मामला उठाया। विधायक ने कहा कि धनसार कोल डंप बंद होने से लगभग एक हजार असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजगार के संकट के साथ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 03:30 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 03:30 AM (IST)
धनसार से मैनुअल लोडिग जल्द शुरू करवाए बीसीसीएल
धनसार से मैनुअल लोडिग जल्द शुरू करवाए बीसीसीएल

संवाद सहयोगी, केंदुआ : मजदूरों की समस्याओं को लेकर विधायक राज सिन्हा सोमवार को कुसुंडा जीएम वीके गोयल से वार्ता की। विधायक ने इस दौरान जीएम के समक्ष पिछले चार वर्षो से बंद धनसार कोल डंप को चालू करने का मामला उठाया। विधायक ने कहा कि धनसार कोल डंप बंद होने से लगभग एक हजार असंगठित मजदूरों के समक्ष रोजगार के संकट के साथ भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जबकि धनसार कोल डंप चालू करने को लेकर मजदूरों की बीसीसीएल के अधिकारियों और एसडीएम के बीच कई बार बैठक हुई है। इसमें यह कहा गया था कि मजदूर अपने आधार कार्ड की छाया प्रति एसडीएम कार्यालय में जमा करे, जिससे यह सत्यापित हो सके कि मजदूर स्थानीय है। इस पर स्थानीय मजदूरों ने अपने आधार कार्ड का छायाप्रति एसडीएम कार्यालय में जमा भी कर दिया है। उसके बाद भी धनसार कोल डंप से मैनुअल लोडिग का काम शुरू नहीं हो पाया। विधायक ने जीएम से विस्थापित परिवार को लोगों को भी रोजगार की सुविधा देने के साथ धनसार नई दिल्ली में जर्जर पिट वाटर पाईप लाईन और बिजली पोल को बदल कर पानी बिजली की सुविधा देने और घुरनी जोड़िया तालाब की घेराबंदी करने की समस्या रखी। इस पर कुसुंडा जीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। जीएम ने कहा कि धनसार कोल डंप चालू करने का मामला एसडीएम के पास लंबित है। एसडीएम का आदेश मिलते ही धनसार कोल डंप को चालू कर दिया जाएगा। वार्ता में युवा बेरोजगार मंच के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, शिवशंकर सिंह, राजेश गुप्ता, ईश्वर चौहान, नाथू चौधरी, रामचंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप राम, सोनू धानी, सुनील पासवान, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी