नार्थ तिसरा से निकल रही गैस को रोकने में जुटा प्रबंधन

संस तिसरा बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल चंचल गोस्वामी की ओर से नॉर्थ तिसरा परियोजना छ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 11:19 PM (IST)
नार्थ तिसरा से निकल रही गैस को रोकने में जुटा प्रबंधन
नार्थ तिसरा से निकल रही गैस को रोकने में जुटा प्रबंधन

संस, तिसरा : बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल चंचल गोस्वामी की ओर से नॉर्थ तिसरा परियोजना छह नंबर के पास गैलरी से निकल रही गैस को बंद करने के आदेश के बाद लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन ओबी भराई कार्य में जुटा है। गैलरी से निकल रही सीओ टू गैस के निकलने में शुक्रवार को कमी आई। प्रबंधन की ओर उक्त स्थल पर ओबी, मिट्टी, पत्थर गिराए जा रहे हैं। डोजर से रास्ता बना कर परियोजना से ओबी निकालकर यहां डाला जा रहा है। लोदना क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक पीके मिश्रा, अभियंता ज्ञानेश्वर व अधिकारी एसपी तिवारी ने स्थिति का जायजा लिया। कहा कि गैस के साथ निकल रही आग में ओबी की भराई की जा रही है। इसके बाद ऊपर से बोरहोल कर नाइट्रोजन दिया जाएगा, ताकि आग पर कंट्रोल रहे। बाद में कटिग करके सबको हटाया जाएगा। यहां जलनेवाले कोयले को निकाला जाएगा। कहा कि थ्री सिम में जहां आग और गैस निकल रही है, उसके नीचे टू सिम का कोयला है। वह भी निकाला जाएगा। पास स्थित हाजिरी घर व आसपास की जो दुकानें हैं, जरुरत पड़ी तो उसे भी हटाया जाएगा। क्षेत्र को खाली कराकर तब ट्रेंच कटिग की जाएगी। भराई कार्य में डोजर, हॉलपैक आदि वाहन लगाए गए हैं। कई मजदूर इसमें जुटे हैं। तीनों शिफ्ट में ओबी गिराया जा रहा है। इसमें कई दिन लग सकते हैं। सुरक्षा अधिकारी ईश्वर प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन की ओर से गैस-आग को रोकने की पूरी व्यवस्था की जा रही है। आसपास रहनेवाले लोगों को अभी कोई खतरा नहीं है। लगातार नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी