BCCL News: बीसीसीएल प्रबंधन फर्जी मैनपावर बजट के साथ कर रही काम, गंभीरता से हो मामले की जांच

कंपनी में आज फर्जी मैन पावर बजट के सहारे ही बीसीसीएल ने 173000 श्रमिकों का संख्या को घटाकर करीब 39000 कर दिया। सिमेवा के महामंत्री आदित्यनाथ झा ने कहा कि फर्जी मैन पावर बजट के तहत प्रबंधन का काम रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो ।

By Atul SinghEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 09:19 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 09:19 AM (IST)
BCCL News: बीसीसीएल प्रबंधन फर्जी मैनपावर बजट के साथ कर रही काम, गंभीरता से हो मामले की जांच
पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो जाए तो कई अधिकारियों की गर्दन फंस जाएगी। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

जागरण संवाददाता, धनबाद: बीसीसीएल में फर्जी मैन पावर बजट के खिलाफ कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन ( सिमेवा ) ने कंपनी के सभी कोलियरी में 5 से 12 अगस्त तक आंदोलन शुरू किया है। श्रम शक्ति बजट 2020-21 में रिक्त पदों को तत्काल क्षतिपूर्ति के साथ भरने, श्रम शक्ति बजट 2021-22 श्रमिकों के कैरियर ग्रोथ को सामने रखकर बनाने, सेवानिवृत्त श्रमिकों के बकाया और मेडिकल बिल का भुगतान करने, जर्जर आवासों की मरम्मती, सिजुआ स्टेडियम में अनिवार्य कार्य करवाने की आद‍ि मांग मुख्य थी।

कंपनी में आज फर्जी मैन पावर बजट के सहारे ही बीसीसीएल ने 173000 श्रमिकों का संख्या को घटाकर करीब 39000 कर दिया। सिमेवा के महामंत्री आदित्यनाथ झा ने कहा कि फर्जी मैन पावर बजट के तहत प्रबंधन का काम रही है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो जाए तो कई अधिकारियों की गर्दन फंस जाएगी।

प्रबंधन के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध जारी रहेगा। विरोध करने वालो में खगेन्द्र रवानी,शमशेर आलम, उमेश पांडेय,पंकज कुमार वर्मा, राजेन्द्र सिंह,रामध्यन हरिजन, बिजय मिस्त्री, अशोक यादव, गंगाधर महतो,बद्री महतो, अजय महतो, तपेश्वर दास व टीओसीपी में जगदीश प्रसाद,अशोक निषाद, रामकुमार सिंह,,नारायण महतो, जनेश्वर चौहान,दीनदयाल महतो,भरत भुइँया, अकलदेव दास, मकसूद मिया, दिलीप विश्वकर्मा, औरंगजेब खान, वीरेंद्र प्रसाद, मदन दास,बीरबल यादव, रंजन अंसारी व मुडीडीह 1/2 नंबर पिट पर मजहर अंसारी, मो सब्बीर, मो इम्तियाज, कालीचरण महतो, बानेश्वर महतो व कतरास क्षेत्र के एकेडब्लूएमसी में शाखा सचिव चंदन महतो, अमरेश चौधरी, देवनंदन मिस्त्री,कारू चौहान,सुकोमल बनर्जी,प्रमोद पासवान,शैलेश सिंह,उदीन अंसारी,गंगाधर, नदीम आदि ने प्रबंधन के मनमानी के विरोध में पुरा कतरास एरिया के पुरे यूनिट मे काला बिल्ला लगा के विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया ।

chat bot
आपका साथी