जीएम ने सिदरी में चल रहे बीसीसीएल के अस्पताल को किया बंद

संस अलकडीहा बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की ओर से सिदरी में संचालित अस्पताल को जियलगोरा क्षेत्रीय अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:27 PM (IST)
जीएम ने सिदरी में चल रहे  बीसीसीएल के अस्पताल को किया बंद
जीएम ने सिदरी में चल रहे बीसीसीएल के अस्पताल को किया बंद

संस, अलकडीहा : बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की ओर से सिदरी में संचालित अस्पताल को जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल के सीएमओ आरके शर्मा ने जीएम जीडी निगम के निर्देश पर गुरुवार को बंद कर दिया है। अब सिदरी में रहने वाले मजदूरों को इलाज के लिए जियलगोरा अस्पताल आना होगा। बताते हैं कि सिदरी में रह रहे लोदना क्षेत्र के कर्मियों के चिकित्सा के लिए वहां चिकित्सालय खोला गया था। वर्तमान में सिदरी कॉलोनी में कर्मियों के कम होने व लोदना क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी के कारण प्रबंधन को चिकित्सालय के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्र के कर्मी एकमात्र जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल पर निर्भर हैं, लेकिन यहां भी डॉक्टर और कर्मियों का टोटा है। बीसीसीएल प्रबंधन ने पिछले दिनों जियलगोरा अस्पताल को सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुपयोगी चिकित्सालय को बंद करने का लोदना प्रबंधन को निर्देश दिया। इसके बाद जीएम के आदेश पर सीएमओ ने सिदरी अस्पताल को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश पत्र जारी कर दिया। पत्र में अस्पताल के फर्नीचर सहित सभी सामान व कर्मियों को अविलंब क्षेत्रीय अस्पताल में शिफ्ट करने को कहा है। सिदरी अस्पताल में तीन कार्यरत कर्मियों ने गुरुवार को सीएमओ को अपनी उपस्थिति यहां दर्ज कराई।

लोदना क्षेत्र के कर्मियों के लिए सिदरी में 1992 में लीज पर आवास लिया गया था। उस समय कर्मियों की चिकित्सा के लिए अस्पताल को खोला गया था। इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि अस्पताल में सिर्फ तीन कर्मी बचे थे। अब सिदरी में कर्मी भी नहीं के बराबर बचे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में डॉक्टर और कर्मी की कमी को देखते हुए ही सिदरी अस्पताल को बंद कर जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल में मर्ज कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी