धनबाद की बिगड़ती विधि-व्यवस्ता से BCCL की पेशानी पर बल, डीसी से मिल डीपी बोले-कंपनी को हो रहा नुकसान

बीसीसीएल के डीपी पीवीआर राव ने कहा कि आए दिन परियोजना क्षेत्र में कोई न कोई घटना घट रही है। खुले आम बम पिस्तौल रंगदारी की घटना घट रही है। अधिकारियों के साथ साथ आम लोगों में काफी दहशत में है। उत्पादन व डिस्पैच ठप कर दिया जाता है।

By MritunjayEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:15 PM (IST)
धनबाद की बिगड़ती विधि-व्यवस्ता से BCCL की पेशानी पर बल, डीसी से मिल डीपी बोले-कंपनी को हो रहा नुकसान
बीसीसीएल के कोलियरी क्षेत्रों में आए दिन फायरिंग और बमबाजी ( फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, धनबाद। बीसीसीएल धनबाद की शान है। यहां के साथ साथ पूरे झारखंड की अर्थव्यवस्था में बीसीसीएल का काफी अहम योगदान रहता है। आए दिन विधि व्यवस्था का सावल बना रहा है। जिसके कारण कंपनी को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह बातें बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक पीवीआर राव ने उपायुक्त संदीप सिंह से मिलकर उनके कार्यालय कक्ष में शनिवार को कहा। राव ने इन दिनों बीसीसीएल क्षेत्र में घटी घटनाओं को लेकर उन्हें सारी बातों से अवगत कराया।

रोज-रोज की घटना से अधिकारी दहशत में

उन्होंने कहा कि आए दिन परियोजना क्षेत्र में कोई न कोई घटना घट रही है। खुले आम बम पिस्तौल, रंगदारी की घटना घट रही है। अधिकारियों के साथ साथ आम लोगों में काफी दहशत में है। उत्पादन व डिस्पैच ठप कर दिया जाता है। बिना कोई सूचना के मांगों को लेकर कई दिनों तक आंदोलन किए जाते है। आंदोलन करना गलत नहीं है, लेकिन विधि व्यवस्था का सवाल खड़ा करना गलत है। गलत लोगों को चिन्हित कर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करने की जरूरत है। बीसीसीएल कंपनी की स्थिति भी इससे खराब होती जा रही है। डीसी संदीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग बीसीसीएल को मिलेगा। गलत करने वाले कोई भी हो नियम व कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर महाप्रबंधक कार्मिक संतोष नारायण सिन्हा भी मौजूद थे।

स्टील गेट से कोयला नगर गेट तक फोरलेन सड़क को प्रशासन से मांगी मदद

स्टील गेट से कोयला नगर गेट तक फोरलेन सड़क बनेगी। यह सड़क का निर्माण बीसीसीएल कराएगी। फोरलेन सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। पेड़ों की कटाई होगी। इस संबंध में जिला प्रशासन से बीसीसीएल प्रबंधन ने मदद मांगी है। स्टील गेट से कोयला नगर गेट तक करीब आधा किलोमीटर या सड़क की दूरी है। इस सड़क के निर्माण हो जाने से पीएमसीएच सदर अस्पताल, कोयला नगर, कोयला भवन, डीएवी स्कूल, हीरक रोड जाने आने में काफी सहूलियत होगी। इसी को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी