कोरोना से मृत कर्मियों के आश्रितों से मिले बीसीसीएल अधिकारी

जागरण संवाददाता धनबाद बीसीसीएल के सामुदायिक भवन कोयला नगर में शुक्रवार को कोरोना से मृत कर्मियों के आश्रितों के साथ परामर्श सत्र का आयोजन निदेशक कार्मिक पीवीकेआरएम राव की अध्यक्षता में में किया गया। इस दौरान निदेशक कार्मिक ने उपस्थित प्रत्येक आश्रित के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद करके उनकी समस्याओं को जाना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 10:36 PM (IST)
कोरोना से मृत कर्मियों के आश्रितों से मिले बीसीसीएल अधिकारी
कोरोना से मृत कर्मियों के आश्रितों से मिले बीसीसीएल अधिकारी

जागरण संवाददाता, धनबाद : बीसीसीएल के सामुदायिक भवन कोयला नगर में शुक्रवार को कोरोना से मृत कर्मियों के आश्रितों के साथ परामर्श सत्र का आयोजन निदेशक कार्मिक पीवीकेआरएम राव की अध्यक्षता में में किया गया। इस दौरान निदेशक कार्मिक ने उपस्थित प्रत्येक आश्रित के साथ व्यक्तिगत रूप से संवाद करके उनकी समस्याओं को जाना। समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया। निदेशक ने उपस्थित आश्रितों को सांत्वना देते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन सदैव आपके साथ खड़ी है और नियमानुसार हर प्रकार की मदद के लिए हम तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि इस परामर्श सत्र के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह भरोसा दिलाना है कि कंपनी आपके साथ है। उन्होंने कहा की मृत्यु उपरांत मिलने वाले दावों को प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों के नियमित संपर्क में रहें। कंपनी के नियमानुसार को कोविड से मृत्यु होने पर आश्रितों को नियोजन, 15 लाख रुपये ग्रेच्युटी आदि दिए जाने का प्रावधान है। निदेशक कार्मिक ने क्षेत्रीय अधिकारियों को आश्रित परिवारिक सदस्यों के नियोजन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने और अन्य दावों को शीघ्र प्राप्त करने में मदद करने का निर्देश दिया। प्रथम सत्र में पश्चिमी झरिया, कस्ताकोला, पुटकी बलिहारी, बरोरा, ब्लॉक-2 क्षेत्र और दूसरे सत्र में मुख्यालय, सीवी एरिया, कतरास, कुसुंडा, लोदना, गोविदपुर, पूर्वी झरिया एवं सिजुआ क्षेत्र के मृतक कर्मी के आश्रित उपस्थित थे। दोनों सत्र में 34 मृतक कर्मियों के परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्मिक संतोष नारायण सिन्हा, तकनीकी सचिव मनोरंजन बिरूआ, विद्युत साहा, सराज पांडे, सुनील कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी