200 अंकों की बीबीएमकेयू लेगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने तीन साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा दो सौ अंकों की होगी और परीक्षा में बहुवैक्लपिक प्रश्न पूछे जाएंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रण विभाग की मानें तो सवाल दो विषयों से होंगे।

By Atul SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 02:50 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 02:50 PM (IST)
200 अंकों की बीबीएमकेयू लेगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा
परीक्षा दो सौ अंकों की होगी और परीक्षा में बहुवैक्लपिक प्रश्न पूछे जाएंगे। (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

धनबाद, जेएनएन: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने तीन साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा दो सौ अंकों की होगी और परीक्षा में बहुवैक्लपिक प्रश्न पूछे जाएंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रण विभाग की मानें तो सवाल दो विषयों से होंगे।

इनमें एक रिसर्च मैथेडोलॉजी और दूसरा जिस विषय में छात्र-छात्राएं रिसर्च करना चाहते हैं। पूरी परीक्षा ओएमआर सीट पर लेनी की योजना है। 70 फीसद अंक लिखित परीक्षा और 30 फीसद अंक साक्षात्कार के माध्यम से मिलेगा।

अब 174 सीटें : पहले शिक्षकों के आधार पर केवल 18 छात्र-छात्राओं को पीएचडी के लिए लिया जाना था, लेकिन अब बीबीएमकेयू ने इसमें बदलाव किया है। कुल 20 विभागों के लिए 374 सीटों पर पीएचडी प्रवेश लिया जाएगा। विषयों की बात करें तो सबसे अधिक सीटें अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान के लिए दी गई हैं। इनमें 47-47 सीटें हैं। जबकि इतिहास के लिए एक भी सीट नहीं है। पीएचडी प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने 21 जून से आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। सभी आवेदन ऑनलाइन किया जाना है। इसके लिए एक हजार और 500 रुपये प्रवेश शुल्क के रूप में निर्धारित है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि पीएडी प्रवेश परीक्षा को लेकर लंबा इंतजार खत्म हुआ है। वर्ष 2017 में विश्वविद्यालय की स्थापना होने के बाद से ही पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब जाकर यह कार्य पूर्ण हो रहा है।

विषय वार सीटों की संख्या :

अंग्रेजी - 47

हिंदी - 23

फिलॉसफी - 42

संस्कृत - 16

बांग्ला - 09

उर्दू - 06

अर्थशास्त्र - 19

भूगोल - 18

राजनीति विज्ञान - 47

गृह विज्ञान - 06

साइकोलॉजी - 18

सोशियोलॉजी - 05

मैनेजमेंट स्टडी - 02

भौतिकी - 35

रसायन - 18

बॉटनी - 07

गणित - 11

जूलॉजी - 23

कॉमर्स - 20

बिजनेस मैनेजमेंट - 02

chat bot
आपका साथी